Breaking News

#हरदोई:- हरपालपुर- 05 लाइनमैन के हवाले 11 फीडरो की जिम्मेदारी, नहीं संभल रही व्यवस्था#


#हरदोई:- हरपालपुर- 05 लाइनमैन के हवाले 11 फीडरो की जिम्मेदारी, नहीं संभल रही व्यवस्था#

#विद्युत उपकेंद्र पलिया में लाइनमैन की कमी फीडरो पर आए दिन बनी रहती है समस्याएं#

#हरदोई: हरपालपुर- क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पलिया के 11 फीडरो पर लाइनमैनो की कमी से आए दिन समस्याओं से उपभोक्ताओं को परेशानियां उठानी पड़ती है। विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया है कि क्षेत्र में लाइट संबंधित कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, जबकि समय रहते समाधान नहीं किया जाता है, इसका सबसे बड़ा कारण लाइनमैन की कमी है#

#जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र पलिया में 11 फीडर पर 9 लाइनमैनो की तैनाती की गई थी, लेकिन एक लाइनमैन की बीमारी के चलते मौत हो गई, शेष तीन लाइनमैन ने नौकरी छोड़ दी है। इन्हीं वजहों के चलते विद्युत उपकेंद्र पलिया पर अब मात्र 05 लाइनमैन बचें हैं, जिनके ऊपर 11 फीडरों की जिम्मेदारी है# 

#पलिया: विद्युत उपकेंद्र से लाइनमैन कि बढ़ोतरी करने के लिए बार-बार पत्र जारी किए जा रहे हैं। लेकिन उन पर कोई अधिकारी संज्ञान लेने वाला नहीं है। उपभोक्ताओं ने बताया है कि क्षेत्र में बिजली संबंधित नई-नई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। लेकिन लाइनमैन की कमी होने के कारण समय रहते बाधित बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पाती है#

No comments