Breaking News

#हरदोई:- कछौना- चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट की फाइनल परीक्षा पास कर अमन नें बढाया मान#


#हरदोई:- कछौना- चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट की फाइनल परीक्षा पास कर अमन नें बढाया मान#

#हरदोई: कछौना- कस्बे के ज्ञानपुर निवासी अमन दीक्षित पुत्र रामकिशोर दीक्षित ने सीए (चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट) की परीक्षा में उत्तीण कर कछौना सहित हरदोई जिले का नाम रोशन किया है। अमन दीक्षित के परिवार में उनके पिताजी, माताजी व एक छोटा भाई है। अमन के पिता बिजनेश करते हैं और माता गृहिणी है। अमन का छोटा भाई आयुष ट्रिपल आईटी रांची से बीटेक कर रहा है। रिजल्ट आने से परिवार में खुशी का माहौल है। अमन दीक्षित का कहना है कि उनकी यह सफलता उनके माता-पिता व गुरूजनों के आर्शीर्वाद व उसकी मेहनत का प्रतिफल है#

No comments