Breaking News

#कानपुर:- केडीए ने 11 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई#


#कानपुर:- केडीए ने 11 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई#

#कानपुर: केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गरब्याल के निर्देशन में बारासिरोही में 11 करोड़ रुपये की जमीन कब्जामुक्त कराई गई। कुछ लोगों ने नजूल और केडीए की जमीन की आराजी संख्या 1134, 1135, 1138 और 1141 पर करीब 5000 वर्गमीटर जमीन पर कब्जा कर रखा था। इसकी सूचना पर जोन-2 विशेष कार्याधिकारी भूमि बैंक के निर्देश पर प्रवर्तन टीम मौके पहुंची। कल्याणपुर पुलिस की मौजूदगी में सारा कब्जा ढहा दिया#

No comments