Breaking News

#हरदोई:- बिलग्राम- शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा! स्कूल में ‘हाजिर’ शिक्षामित्र कोर्ट में ‘तशरीफ़’, BEO की रिपोर्ट पर उठे सवाल#


#हरदोई:- बिलग्राम- शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा! स्कूल में ‘हाजिर’ शिक्षामित्र कोर्ट में ‘तशरीफ़’, BEO की रिपोर्ट पर उठे सवाल#

#हरदोई: बिलग्राम- प्राथमिक विद्यालय कटरी मोहनपुर में तैनात शिक्षामित्र रामखेलावन राजपूत का कारनामा शिक्षा विभाग की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। शासन की टाइम एंड मोशन स्टडी जैसी कड़ी व्यवस्था के बीच साहब ने अपनी निजी उपस्थित पंजिका तैयार कर ली, जिसे वे जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को दिखाते हैं, अन्यथा पंजिका भी ‘गुप्त’ और मौजूदगी भी#

#मामला तब गंभीर हुआ जब सरकारी अभिलेखों में 16 सितंबर 2025 को 7:45 से 2:45 बजे तक और 30 अक्टूबर 2025 को 8:45 से 3:45 बजे तक विद्यालय में उपस्थित दर्शाया गया। जबकि 30 अक्टूबर को ही शिक्षामित्र रामखेलावन अपने साथी राम लड़ेते राजपूत के साथ सुबह 10:57 से शाम 5:45 बजे तक न्यायालय परिसर में मौजूद पाए गए। इसका प्रमाण लोकेशन फोटो और न्यायालय परिसर के CCTV फुटेज में साफ देखा गया है#

#अधिवक्ताओं ने पूरे साक्ष्यों के साथ जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी गिरजेश कुमार ने इन साक्ष्यों को दरकिनार कर अपनी रिपोर्ट में शिक्षामित्र को पूरे समय विद्यालय में उपस्थित दिखा दिया। सूत्रों का दावा है कि इसमें “मोटा लिफाफा” और “राजनीतिक दबाव” की भी भूमिका रही। अब सवाल यह कि क्या कोर्ट के CCTV और लोकेशन फोटो झूठ बोल रहे हैं, या फिर BEO साहब की रिपोर्ट में ही ‘मिलावट’ है? बहरहाल इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई है#

No comments