Breaking News

#हरदोई:- पराली जलाने पर किसानों से 47,000 की वसूली#


#हरदोई:- पराली जलाने पर किसानों से 47,000 की वसूली#

#हरदोई: उप जिला मजिस्ट्रेट, बिलग्राम एन0 राम ने बताया है कि तहसील क्षेत्र में अब तक घटित पराली जलाने की घटनाओं में पराली जलाने वाले किसानों से रू0-47,000 की वसूली की गयी है। उन्होने किसानों से कहा है कि कृषि कार्य के उपरांत खेतों में पराली जलाने की घटनाएं पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य कारण बनती है और न केवल वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, बल्कि मिट्टी क उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो जाती है#

#एसडीएम ने किसानों से कहा है कि हैप्पी सीडर, सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम, रोटावेटर आदि उपकरणों का प्रयोग करें, कृषि यंत्रों की सुविधा लें तथा गांव स्तर पर पराली एकत्र कर खाद, चारे अथवा जैविक उर्वरक के रूप में उपयोग करें इसलिए किसान पर्यावरण की रक्षा में सहयोग करें और पराली न जलाये। उन्होने कहा है कि यदि किसी किसान द्वारा पराली जलाने की घटना की जायेगी तो उसके विरूद्व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने तहसील के सभी लेखपालों, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों को निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्र में किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करें और निगरानी सुनिश्चित करें और यदि किसी लेखपाल के क्षेत्र में पराली जलाने की पुनरावृत्ति पायी गयी तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी#

No comments