Breaking News

#नोएडा:- आर्थिक शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ कर्मचारियों ने फिर शुरू किया प्रदर्शन#


#नोएडा:- आर्थिक शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ कर्मचारियों ने फिर शुरू किया प्रदर्शन#

#नोएडा: सीटू के बैनर तले आज दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर जोरदार तरीके से अपने हक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की, कर्मचारियों के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि उक्त उद्योग में फर्नीचर बनाने का कार्य होता है। संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली विधिक सुविधा से वंचित रखते हुए मालिकान उनका आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे है, जिसे हमारा संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा#

#प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव रामस्वारथ ने कर्मचारियों के शोषण- उत्पीड़न करने के लिए कम्पनी प्रबन्धकों की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा संगठन कंपनी प्रबंधन को एक सप्ताह का समय दे रहा है या तो श्रमिकों के साथ वार्ता का सम्मानजनक समझौता कर ले अन्यथा कर्मचारी संस्थान स्तर पर हड़ताल कर सीटू के बैनर तले बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए कंपनी के मालिकान पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे#

No comments