#हरदोई:- सर्दियों में 54 लाख से ठंडे पानी का इंतजाम कर रही सरकार#
#हरदोई:- सर्दियों में 54 लाख से ठंडे पानी का इंतजाम कर रही सरकार#
#हरदोई: के बावन ब्लॉक में जिम्मेदारों को सर्दियों में पीने के ठंडे पानी की समस्या सुध आई! बावन ब्लॉक में 20 वाटर कूलर स्थापित होंगे जिनमें एक की अनुमानित लागत 02, लाख 70 हजार है। इन्हे 17 परिषदीय स्कूलों में, 02 पशु चिकित्सालय व एक बीज भंडार केंद्र पर लगाया जायेगा। काश! यही इंतजाम गर्मियों में किया गया होता तो शायद ये 54 लाख रुपये का सदुपयोग हो जाता, अब गर्मी आते-आते वाटर कूलर निष्क्रिय न होना गुणवत्ता का विषय है, पर उम्मीद कम ही है कि गर्मियों में ठंडा पानी मिल सकेगा! शायद इसीलिए जिम्मेदारों नें भीषण ठण्ड में वाटर कूलर का इंतजाम कराया है#

No comments