Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- में किन्नर की मौत, लंबे समय से था बीमार#


#हरदोई:- बेनीगंज-  में किन्नर की मौत, लंबे समय से था बीमार#

#हरदोई: बेनीगंज- में किन्नर की मौत पर आम लोगों में शोक की लहर छा गई। सूचना पर संडीला, लखनऊ, हरदोई आदि आदि जगहों के किन्नरों ने बेनीगंज पहुंच कर कराया अंतिम संस्कार। बताते चलें कि नगर के अशरफ टोला स्थित स्वयं के मकान में दशकों से निवास कर रहे 65 वर्षीय पूजा किन्नर की अचानक मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे सैकड़ो किन्नरों ने दुख जताते हुए कहा कि मृतक पूजा उनके समाज की समझदार किन्नरों में से एक थे जिनका स्वभाव, कार्य अच्छे थे। वहीं प्रियंका किन्नर ने बताया कि मृतक पूजा किन्नर का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब था उन्हें कई प्रकार की बीमारियां हो गई थी और उनकी अवस्था भी पूरी हो चुकी थी। उनके स्वास्थ्य की देखभाल एवं उन्हें दवा आदि को लेकर समय पर मदद किया करते थे। उन्होंने कहा हम सभी पूजा किन्नर के अंतिम संस्कार को विधि विधान पूर्वक नैमिषारण्य के गोमती तट पर करेंगे तत्पश्चात 13वीं कार्यक्रम में संपूर्ण प्रदेश के समस्त किन्नर समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे#

No comments