Breaking News

#लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में बिजली दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी#


#लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में बिजली दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी#

#लखनऊ: बिजली की कीमत यथावत रहेगी और उसमें किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी। यूपी के बिजली नियामक आयोग ने UPPCL के प्रस्ताव को खारिज करते हुए बिजली दरें नहीं बढ़ाने का आदेश दिया। उपभोक्ताओं का 18 हजार करोड़ अधिक वसूला गया हिसाब भी निकला। जो उपभोक्ताओं से ज्यादा वसूला गया। अब ये रकम भी बिल में एडजेस्ट करने को आयोग ने कहा है। लगातार छठवें वर्ष भी बिजली दरें नहीं बढ़ाने का फैसला हुआ है#

No comments