#हरदोई:- बेनीगंज- कोतवाली में ‘अधिकार’ का दिखा अजीब खेल प्रधान पुत्र राहुल मौर्या सरकारी कुर्सी पर बैठ कर करने लगा लिखापढ़ी, फोटो वायरल#
#हरदोई:- बेनीगंज- कोतवाली में ‘अधिकार’ का दिखा अजीब खेल प्रधान पुत्र राहुल मौर्या सरकारी कुर्सी पर बैठ कर करने लगा लिखापढ़ी, फोटो वायरल#
#हरदोई: गिरधरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पुत्र राहुल मौर्या एक फोटो ने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला दिया है। कोतवाली बेनीगंज इंस्पेक्टर ओ.पी. सरोज और पूर्व पुलिस अधीक्षक के साथ तस्वीरें खिंचवाने के बाद शायद राहुल खुद को पुलिस अधिकारियों जैसा समझने लगे ऐसा सोशल मीडिया पर उड़ रही टिप्पणियों से प्रतीत हो रहा है#
#घटना थाना दिवस के दौरान की है। बताया जाता है कि राहुल कुछ लोगों की समस्याओं को लेकर कोतवाली पहुंचा था। इसी दौरान हेल्प डेस्क पर पड़ी दिवसाधिकारी की सरकारी कुर्सी पर बैठकर वह लिखापढ़ी करने लगा। उसी वक्त मौजूद लोगों ने उसकी तस्वीर खींच ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई#
#स्थानीय लोगों में सवाल उठ रहे हैं#
#क्या एक प्रधान प्रतिनिधि का दबदबा इतना बढ़ गया है कि वह पुलिस की सरकारी कुर्सी पर कब्जा कर ले#
#क्या पुलिस–जनप्रतिनिधि के ‘सौहार्दपूर्ण संबंध’ सरकारी सिस्टम से ऊपर हो गए हैं#
#और क्या यह आम जनता के लिए गलत संदेश नहीं कि कोई भी प्रभावशाली शख्स दाखिल होकर सरकारी संसाधनों का मनमाने ढंग से उपयोग करे#
#फिलहाल पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जमकर बहस जारी है#

No comments