Breaking News

#हरदोई:- आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत जागरूकता अभियान#


#हरदोई:- आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत जागरूकता अभियान#

#हरदोई: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएँ विभाग द्वारा देश भर में चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार“ के तहत हरदोई ज़िले में आज उप कृषि निदेशक सभागार, बिलग्राम चुंगी, हरदोई में समय सुबह 10.00 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक आँफ इंडिया हरदोई अंचल के आंचलिक प्रबंधक किरन पाठक, आर.बी.आई के सहायक महाप्रबंधक अमित गुप्ता जी, अग्रणी जिल प्रबंधक अरविंद रंजन जी, सभी बैंक के जिला समन्वयक, आरसेटी कर्मचारी, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि, जनपद में वित्तीय साक्षरता हेतु स्थापित सी.एफ.एल कार्यकर्ता, बैंक बी.सी. आदि उपस्थित रहे#

#कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि यह लोक कल्याण के लिए बहुत उचित अभियान है मुख्य रूप से ज़िले की समस्त बैंको में ऐसे खाताधारको जिनके खाते में 10 वर्ष से अधिक समय से लेन-देन नहीं होने के कारण, खाते की राशि केन्द्रीय बैंक को स्थानांतरित कर दी जाती है जनपद हरदोई में ऐसे 6 लाख से अधिक निष्क्रिय खाते है जिनमें 150 करोड़ से अधिक धनराशि अकारण ही पड़ी है अगर यह धन वापस आ जाए तो जन-कल्याण के कार्य में उपयोग किया जा सकेगा। इस प्रकार के ग्राहको में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोगों को आमंत्रित किया गया। उपरोक्त शिविर का आयोजन समस्त शाखाओं में 31 दिसम्बर 2025 तक जारी रहेगा#

No comments