Breaking News

#शाहजहांपुर:- जेपी तिवारी बने शाहजहांपुर के नए जेल अधीक्षक#


#शाहजहांपुर:- जेपी तिवारी बने शाहजहांपुर के नए जेल अधीक्षक#

#शाहजहाँपुर: जिला कारागार में शुक्रवार को प्रशासनिक दायित्वों का हस्तांतरण संपन्न हुआ। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के सेवानिवृत्त होने पर बाराबंकी से स्थानांतरित होकर आए वरिष्ठ जेल अधिकारी जेपी तिवारी ने शाहजहाँपुर जेल अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया। मिजाजी लाल ने अपने लगभग तीन वर्ष के कार्यकाल में कारागार की व्यवस्था को अनुशासन, स्वच्छता और सुधार के नए आयामों से जोड़ा। उन्होंने बंदियों के पुनर्वास, शिक्षा और व्यवहार सुधार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। उनके सेवाभाव और सौम्य नेतृत्व की सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सराहना की। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक जेल अधीक्षक जेपी तिवारी ने कहा कि कारागार में सुरक्षा, अनुशासन और मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व अधीक्षक द्वारा स्थापित सकारात्मक परंपराओं को और आगे बढ़ाया जाएगा#

No comments