#हरदोई:- गिट्टी गायब! मिट्टी में बनाई जा रही आरसीसी सड़क#
#हरदोई:- गिट्टी गायब! मिट्टी में बनाई जा रही आरसीसी सड़क#
#हरदोई: सुरसा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कैरमैर में मानकों की अनदेखी कर आरसीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है, इस मामले की शिकायत गांव निवासी आलोक कुमार नें की है#
#शिकायतकर्ता का कहना है कि कच्ची मिट्टी के ऊपर आरसीसी सड़क बनाई जा रही है, जबकि नीचे न तो खड़ंजा है और न ही गिट्टी डाली गई है। इस तरहँ सरकार धन का दुरपयोग किया जा रहा है#
#यह घटिया निर्माण वाली सड़क ज्यादा दिनों तक नहीं रुकेगी। शिकायत के बाद भी गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जा रहा है#

No comments