Breaking News

#लखीमपुर, काशीनगर में बंदरों का आतंक, लोग परेशान#


#लखीमपुर, काशीनगर में बंदरों का आतंक, लोग परेशान#

#लखीमपुर: खीरी- शहर के मोहल्ला काशीनगर में बढ़ते बंदरों के आतंक से नागरिकों में दहशत व्याप्त  है। मालू‌म हो मोहल्ला काशीनगर में बंदरों के बढ़ते आतंक के चलते जहां कई वृद्ध महिलायें घायल हो चुकी हैं। वहीं आए दिन होने वाले बंदरों के उत्पात से व घरों में तोड़‌फोड़ किए जाने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है है। बंदरों के आतंक के कारण छोटे-छोटे बच्चे तथा बुजुर्ग पूरे दिन घरों में कैद रहते हैं। बंदरों की दहशत से निजात दिलाने के नाम पर नगर पालिका, वन विभाग, तथा जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं#

No comments