Breaking News

#उन्नाव: के शिक्षक प्रदीप वर्मा राष्ट्रीय मंच पर ‘राष्ट्र विभूति सम्मान पत्र से सम्मानित किए गए#


#उन्नाव: के शिक्षक प्रदीप वर्मा राष्ट्रीय मंच पर ‘राष्ट्र विभूति सम्मान पत्र से सम्मानित किए गए#

#उन्नाव: फोनिक्स यूनिवर्सिटी, रूड़की एवं योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “प्रथम राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह–2025” में देश भर के शिक्षकों, समाजसेवियों और शिक्षाविदों को आज दिनांक 02 नवंबर को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया#

#इस अवसर पर उन्नाव के प्रसिद्ध शिक्षक एवं समाजसेवी  प्रदीप कुमार वर्मा को शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में दीर्घकालिक योगदान के लिए “राष्ट्र विभूति सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया#

#प्रदीप वर्मा वर्तमान में विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश नशा मुक्ति आंदोलन के संचालक तथा ग्रीन एंड क्लीन यूपी अभियान के मुख्य सह संयोजक के रूप में कार्यरत हैं। वे शिक्षा सुधार, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, महिला सशक्तिकरण और जन-जागरण जैसे अभियानों को जन-आंदोलन का रूप देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इसी समारोह में उन्नाव के ही अनुज कुमार वर्मा, शिक्षक प्राथमिक विद्यालय अगेहरा, सिकंदरपुर सरोसी, को TLM आधारित नवाचारी शिक्षण कार्यों के लिए तथा जितेंद्र प्रताप, शिक्षक कल्याणी पब्लिक हाई स्कूल, उन्नाव, को शिक्षा सुधार में योगदान हेतु सम्मानित किया गया#

#कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे एडवोकेट किरणजीत सिंह संधु एवं समन्वयक संजय वत्स रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैरब जैन (चेयरमैन, फोनिक्स यूनिवर्सिटी) ने की। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. पंकज कुमार मिश्रा (कुलपति, ग्लोकल यूनिवर्सिटी), डॉ. प्रिया जाडू (पूर्व निदेशक, राज्य संसाधन केंद्र, उत्तराखंड) तथा आशुतोष उपाध्याय (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन एवं विशेष कार्यकारी अधिकारी, महाराष्ट्र शासन) प्रमुख रूप से शामिल रहे#

No comments