#हरदोई:- ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ नें कलेक्ट्रेट में किया विरोध प्रदर्शन#
#हरदोई:- ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ नें कलेक्ट्रेट में किया विरोध प्रदर्शन#
#हरदोई: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरदोई आलोक मिश्र के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट हरदोई से मिलकर परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों की ऑनलाइन अटेंडेंस लगाए जाने के विरोध में ज्ञापन सौपा। जिलाध्यक्ष आलोक मिश्र ने बताया कि विभिन्न जनपदों में जनपदीय विभागीय अधिकारियों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजरी दिय जाने हेतु अनुचित दबाव बनाकर वेतन रोकने की कार्यवाही किए जाने की सूचना दी जा रही है। जबकि अभी कुछ माह पूर्व ही विभागीय अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन हाजरी दिय जाने हेतु अव्यवहारिक निर्देश देने उपरान्त प्रदेश के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा आन्दोलन करते हुए संगठन के माध्यम से इस संदर्भ में आ रही कठिनाईयों/समस्याओं के संबंध में शासन व विभागीय उच्चाधिकारियों को पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। पूर्व में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं साथ ही शिक्षक/शिक्षिकाओं की ऑनलाइन हाजरी दिय जाने हेतु विभागीय निर्देश जारी किए गए थे, जिसके क्रम में प्रदेश के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने उक्त के संदर्भ में आ रही कठिनाईयों एंव समस्याओं को लेकर संगठन के माध्यम से विभाग व शासन को अवगत कराया परन्तु समस्या का समाधान न होने के उपरान्त प्रदेश के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा पुरे प्रदेश में बड़ा आन्दोलन किया गया। जिसके क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेते हुए समस्या का समाधान किए जाने हेतु उचाधिकारियों को निर्देश दिया गया#
#तत्कालीन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में शासन एंव विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ संगठन के प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता बैठक करते हुए उक्त समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन देते हुए ऑनलाइन हाजरी दिए जाने के निर्देश पर रोक लगाई गई। परन्तु विभागीय अधिकारियों द्वारा पुनः परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजरी दिय जाने हेतु शिक्षक/शिक्षिकाओं पर अनुचित दबाव बनाकर वेतन रोकने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिया जाना पूर्णतयः अव्यवहारिक है। यदि उक्त आदेश वापस नहीं लिए गए तो संगठन सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार है#
#इस मौके पर जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष प्रभाशंकर जिला उपाध्यक्ष अनुराग पांडे, अनूप दीक्षित, बीना वर्मा, जिला संयुक्त मंत्री आशीष दीक्षित, संगठन मंत्री कमल किशोर कोहली, मनीष राठौर, सिद्धार्थ पांडे, पुष्पेंद्र शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष टोडरपुर नरेंद्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष हरपालपुर सरोज सिंह, आशुतोष मिश्रा,संतोष कुमार, श्रुति यादव, अर्चना पाण्डेय, हरिहर सिंह, शशांक दीक्षित, पुलकित खन्ना, मुनेश्वर दयाल, संतोष पाल, चंदन पाल, अरुण राजपूत, सुनील अवस्थी, राजीव कुमार, विनोद कुमार सिंह, केशव सिंह पटेल, मनीष कुमार, गोपाल सिंह, नृपेंद्र तिवारी, प्रभाकर वर्मा दुर्गा प्रसाद, विवेक दीक्षित, कुलदीप द्विवेदी आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे#

No comments