#हरदोई:- अवैध मिट्टी का खनन करने वालों पर एफआईआर दर्ज#
#हरदोई:- अवैध मिट्टी का खनन करने वालों पर एफआईआर दर्ज#
#हरदोई: मिट्टी का अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले दो लोगों के विरुद्ध लेखपाल नें मुकदमा दर्ज कराया है। द टेलीकास्ट पर समाचार प्रसारित होने के बाद राजस्व व पुलिस टीम नें मौके का स्थालीय निरीक्षण किया था, जिसके बाद ग्रामीणों के बयान लिए गए। क्षेत्रीय लेखपाल धीरेन्द्र सिंह के अनुसार कछौना कोतवाली क्षेत्र के गांव निर्मलपुर में रात में अवैध खनन किया गया था। जनकारी होने पर बाद में मौके का निरिक्षण किया गया, जहाँ गाटा संख्या 1515 के 0.590 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर गया सिंह पुत्र दृगपाल द्वारा किया गया था। जबकि मिट्टी का अवैध परिवहन धीरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश द्वारा किया गया। जाँच में मिट्टी की मात्रा 1247 घन मीटर पाई गई। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। उपरोक्त मामले का द टेलीकास्ट नें प्रमुखता से समाचार प्रसारित किया था, जिसके बाद राजस्व विभाग व कछौना पुलिस की टीम नें मौके पर जाकर निरिक्षण किया था#

No comments