Breaking News

शाहजहांपुर:- मानदेय भुगतान के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मिलीं आशा वर्कर#


#शाहजहांपुर:- मानदेय भुगतान के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से मिलीं आशा वर्कर#

#शाहजहांपुर: बकाया भुगतान न मिलने से आहत आशा कार्यकत्रियों ने प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मुलाकात की। मंत्री श्री खन्ना ने प्रकरण को गम्भीता से लेते मुख्य चिकत्सा अधिकरी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सम्बन्धित आशा वर्करो के खाता में उनका बकाया भुगतान आना चाहिए, साथ ही उक्त प्रकरण की जांच के सीडीओ को निर्देश दिए। इसके अलावा आशा वर्करो ने स्वास्थ्य विभाग के डा. राजीव भारती, बीसीपीएम शैलेंद्र, आनिकेत आदि पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी को तहरीर दी है#

No comments