Breaking News

अयोध्या:- दुनिया की सबसे नन्ही महिला ज्योति आमगे ने किए रामलला के दर्शन, बोलीं- यह मेरे जीवन का सबसे पवित्र क्षण है#


#अयोध्या:- दुनिया की सबसे नन्ही महिला ज्योति आमगे ने किए रामलला के दर्शन, बोलीं- यह मेरे जीवन का सबसे पवित्र क्षण है#

#अयोध्या: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति किशन आमगे शुक्रवार को अपने परिवार के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचीं#

#महाराष्ट्र के नागपुर निवासी 32 वर्षीय ज्योति ने भगवान श्रीरामलला के बाल स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। चलने में असुविधा के कारण उनके सहयोगी भोला राम ने उन्हें गोद में उठाकर गर्भगृह तक पहुंचाया। इस भावनात्मक दृश्य को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालु भी भावुक हो उठे#

#दर्शन के बाद ज्योति आमगे ने कहा- यह मेरे जीवन का सबसे पवित्र क्षण है। रामलला के दर्शन कर आत्मा तृप्त हो गई। मैं जल्द ही फिर अयोध्या आऊंगी।” उन्होंने देशवासियों को संदेश दिया—“भगवान श्रीराम सब पर कृपा करें और सबकी रक्षा करें। जय श्रीराम#

#ज्योति को एकोंड्रॉप्लासिया नामक दुर्लभ हड्डी रोग है, जिसके कारण उनकी लंबाई मात्र 62.8 सेंटीमीटर और वजन लगभग 5.5 किलो है। बावजूद इसके उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और आज पूरी दुनिया में प्रेरणा की मिसाल बनी हुई हैं#

#राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ज्योति आमगे और उनके परिवार का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और उन्हें विशेष रूप से गर्भगृह तक दर्शन कराए। ट्रस्ट सदस्यों ने बताया कि ज्योति जी की श्रद्धा और उत्साह वाकई अद्भुत था। उन्होंने जिस भक्ति भाव से रामलला के दर्शन किए, वह सभी के लिए प्रेरणा है#

#ज्योति अपने माता-पिता, भाई, बहन और जीजा के साथ रामलला के दरबार पहुंचीं। उनके आगमन से पूरे मंदिर परिसर में उत्साह और श्रद्धा का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि इतने छोटे कद में इतनी बड़ी श्रद्धा देखना ईश्वर की अद्भुत लीला है#

No comments