#हरदोई:- टोल कर्मियों की मनमानी, गावों के रास्तों पर लगाया अवैध प्रतिबंध#
#हरदोई:- टोल कर्मियों की मनमानी, गावों के रास्तों पर लगाया अवैध प्रतिबंध#
#हरदोई: वल्लीपुर टोल प्लाजा के आसपास गावों में स्थानीय लोगों के वाहन ले जाने पर अवैध रूप से पाबंदी लगा दी गई है, पुलिस प्रशासन से तमाम बार शिकायत के बावजूद टोल कर्मियों की गुंडागर्दी पर कोई लगाम नहीं लगाई गई, जिस कारण इलाके के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है#
#ताज़ा मामला सोमवार का है जब हरदोई निवासी अवनीश कुमार तिवारी एनएच 731 के हरदोई लखनऊ रोड से वल्लीपुर गांव जा रहे थे, चूंकि टोल प्लाजा भी इसी गांव में कुछ दूरी पर है, इसलिए टोल कर्मियों नें अवनीश की कार को हाइवे पर ही रोंक लिया और गांव में वाहन सहित प्रवेश करने से मना किया, जब अवनीश नें गांव के अंदर कार ले जाने की जिद की तो टोल कर्मी अभद्रता करने लगे। स्थानीय लोगों के अनुसार टोल बचाने के लिए वाहन चालक इधर उधर से निकल जाते हैं, इस कारण गावों के रास्तों पर बैरिकेटिंग लगा दिए गए हैं#
#इस कारण टोल कर्मियों से दिन भर स्थानीय लोगों का विवाद होता रहता है, कई बार पुलिस भी बुलाई गई पर गावों के मार्गो पर अवैध रूप से लगे बैरिकेटिंग को हटाने की जहमत नहीं उठाई गई। किसानों व नागरिकों में टोल कर्मियों की इस मनमानी को लेकर कड़ा आक्रोश देखनें को मिल रहा है। अवनीश नें NHAI के टोल फ्री नंबर पर मामले की शिकायत दर्ज कराई है, और पूंछा है कि किस क़ानून के तहत मार्गो का आवागमन अवरुद्ध किया गया है#


No comments