#शाहजहांपुर:- दहेज हत्या के आरोपी को कांट पुलिस ने किया गिरफ्तार#
#शाहजहांपुर:- दहेज हत्या के आरोपी को कांट पुलिस ने किया गिरफ्तार#
#शाहजहांपुर: थाना कांट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, वादी की तहरीर पर थाना कांट में मुकदमा संख्या 473/2025 धारा 80(2) बी.एन.एस. व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अभियुक्तगण — शिवम पुत्र भगवानदास, भगवानदास, गीता देवी, वैष्णवी और आशा देवी निवासी ग्राम अकर्रा रसूलपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इन पर वादी की बहन से अतिरिक्त दहेज के रूप में मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये की मांग करने तथा मना करने पर उसकी हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप है#
#श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना कांट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित अभियुक्त शिवम ददरौल मोड़ के पास मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिवम पुत्र भगवानदास (24 वर्ष) को ददरौल मोड़ से ददरौल गांव की ओर करीब 50 कदम की दूरी पर समय लगभग 2:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मेघराज सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार (320) और कांस्टेबल शुभम कुमार (2143) शामिल रहे#

No comments