Breaking News

#शाहजहाँपुर- पुलिस की बड़ी कामयाबी, 111 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर स्वामियों को लौटाए#


#शाहजहाँपुर- पुलिस की बड़ी कामयाबी, 111 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर स्वामियों को लौटाए#

#शाहजहाँपुर: जनपद पुलिस को सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता दिलाई है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर की गई कार्रवाई में कुल 111 गुमशुदा एंड्रॉयड मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये) बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे गए। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बरामद मोबाइल फोन शिकायतकर्ताओं को सुपुर्द किए। मोबाइल मिलने पर आवेदकों ने खुशी जाहिर करते हुए शाहजहाँपुर पुलिस की सराहना की#

#पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुम हुए मोबाइल फोन के संबंध में नागरिकों द्वारा थाना स्तर पर अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाती है। इन शिकायतों पर सर्विलांस सेल द्वारा निरंतर तकनीकी मॉनिटरिंग की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए। पुलिस ने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल को तुरंत ब्लॉक कराया जा सकता है, जिससे दुरुपयोग की संभावना कम हो जाती है और बरामदगी में भी मदद मिलती है#

#पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में तत्काल निकटतम थाना, साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा CEIR पोर्टल पर सूचना दें। साथ ही मोबाइल का IMEI नंबर सुरक्षित रखने और किसी भी अनजान लिंक या व्यक्ति से व्यक्तिगत व बैंकिंग जानकारी साझा न करने की सलाह दी#

No comments