Breaking News

#मऊ:- पार्क में भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर अभद्रता करने वाली महिला SHO निलंबित#


#मऊ:- पार्क में भाई बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर अभद्रता करने वाली महिला SHO निलंबित#

#यूपी: के मऊ- जिले में मोरल पुलिसिंग के मामले में महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया गया। पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और नए थाना प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। ASP ने स्पष्ट कहा है कि मोरल पुलिसिंग के नाम पर अनावश्यक टोका-टाकी और सुझावबाज़ी की कोई जरूरत नहीं। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को जनता के साथ सम्मानजनक और मित्रवत व्यवहार रखने के निर्देश दिए गए हैं#

No comments