#हरदोई:- दुर्घटना में घायल की मदद पर राहवीर को मिलेंगे 25 हजार/ एआरटीओ#
#हरदोई:- दुर्घटना में घायल की मदद पर राहवीर को मिलेंगे 25 हजार/ एआरटीओ#
#उच्च प्राथमिक विद्यालय में यातायात जागरूकता शिविर
हरदोई: सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर आज अहिरोरी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नयागांव मुबारक़पुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआरटीओ अरविन्द कुमार नें छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही उन्होंने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने की सलाह दी। एआरटीओ नें सरकार की राहवीर योजना के बारे में जनकारी देते हुए बताया कि यदि कोई घायल व्यक्ति सड़क पर पड़ा दिखाई दे तो तत्काल उसकी मदद करें। उसे समय से अस्पताल पहुँचाने पर सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की धनराशि से पुरुस्कृत किया जाता है, घटना से सम्बंधित कोई भी पूँछतांछ भी नहीं की जाएगी। उन्होंने बीईओ व शिक्षकों से आग्रह किया कि स्कूलों में नियमित बच्चों को यातायात की जानकारी दी जाए। कार्यक्रम में सभी बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने लिए एआरटीओ नें शपथ भी दिलाई#
#खंड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार नें सड़क पर चलने वाले बच्चों को लाइन में चलने के लिए प्रेरित किया, साथ ही शिक्षकों को भी घने कोहरे में बचाव के टिप्स दिए। यातायात निरीक्षण प्रमोद कुमार यादव नें जिले में बढ़ते सड़क हादसों में मृत्यु दर को लेकर चिंता जताई, उन्होंने कहा की राज्य में सबसे ज्यादा हादसों में हरदोई 6वें स्थान पर है जो चिंता का विषय है। हादसों में ज्यादातर युवाओं की मौत हो रही है। केवल चालान करने भर से हादसों पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। यातायात नियमों का पालन करते हुए एक दूसरे वाहन चालक के प्रति सम्मानजनक बर्ताव करें। कोहरे में यदि आवश्यक न हो तो सफर न करें। बाइक चालक बिना हेलमेट घर से न निकलें तभी हादसों में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है#
#जागरूकता शिविर का संचालन शिक्षक अशोक कुमार सिंह नें किया, उन्होंने छात्र छात्राओं को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, रोड पर चलने व सड़क पार करने के तौर तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में भाजपा के मंडल महामंत्री रनंजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता निर्मल शुक्ला, संजीव दीक्षित, विद्यालय की प्रधानाध्यापक राधारानी, सहायक अध्यापक मुकेश चंद्र मिश्र, देवेंद्र गुप्ता, अर्चना, सविता, पूनम, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे#

No comments