Breaking News

#हरदोई:- औरबियस इंटरटेनमेंट्स ने ज़िले के कलाकारों के लिए लॉन्च किया विशेष ऑफर#


#हरदोई:- औरबियस इंटरटेनमेंट्स ने ज़िले के कलाकारों के लिए लॉन्च किया विशेष ऑफर#

#हरदोई: लोकप्रिय उज्ज्वल रैपर अपने म्यूजिक करियर का जबरदस्त कमबैक करने जा रहे हैं। उनका नया कमबैक सॉन्ग कल सुबह 10 बजे सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जाएगा। इसी खास मौके पर आज प्रेसवार्ता में ORBIUS Entertainments की ओर से कई बड़े और एक्सक्लूसिव ऐलान किए गए। ORBIUS Entertainments ने हरदोई ज़िले के कलाकारों के लिए एक विशेष ऑफर लॉन्च किया है, जिसके अंतर्गत कम से कम में प्रोफेशनल वीडियो प्रोडक्शन की सुविधा दी जाएगी, साथ ही म्यूजिक प्रोडक्शन और रिकॉर्डिंग बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जाएगी#

#यह पहल नए और उभरते कलाकारों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगी। इसके साथ ही अखिल के द्वारा शायरों के लिए एक नया मंच “महफ़िल-ए-Orbius” लॉन्च किया गया, जहां शायरों को अपनी कला दिखाने और आगे बढ़ने का एक मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा। ORBIUS Entertainments ने अपनी प्रोडक्शन क्वालिटी को और बेहतर बनाते हुए शूटिंग के दौरान फूडिंग की विशेष व्यवस्था के लिए श्री राधे भोजालय की शुरुआत की है, ताकि लगातार चल रही शूटिंग में कलाकारों और अतिथियों के भोजन का विशेष ध्यान रखा जा सके#

#इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुदिति तिवारी के साथ आए नए गीत “पिहू बोले- को भी इंट्रोड्यूस किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ORBIUS किस तरह कम समय में क्वालिटी प्रोजेक्ट्स लगातार लेकर आ रहा है। यह अवसर हर उस कलाकार के लिए है जो आगे बढ़ना चाहता है। आज ORBIUS Entertainments वीडियो प्रोडक्शन, म्यूजिक प्रोडक्शन, सिंगर्स, एक्टर्स, शायरों और डांसर्स- सभी के लिए एक संपूर्ण प्लेटफॉर्म बन चुका है। अब ORBIUS पूरी तरह तैयार है हर कलाकार को हर तरह की सुविधा देने के लिए#

No comments