Breaking News

#हरदोई:- क्यों घबराऊ मैं, मेरा तो श्याम से नाता है भजन गाते हुए लखनऊ से आई भजन गायिका शिवानी माया#


#हरदोई:- क्यों घबराऊ मैं, मेरा तो श्याम से नाता है भजन गाते हुए लखनऊ से आई भजन गायिका शिवानी माया#

#हरदोई: श्री श्याम सफला द्वादशी के अवसर पर स्थानीय श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री खाटू श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा भव्य श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे हरदोई व लखनऊ से आये गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान किया। श्री खाटू श्याम संकीर्तन कीर्तन की शुरुआत भजन गायक अपूर्व गुप्ता ने गणेश व सरस्वती वंदना से की। इसके बाद जिले के गायक मास्टर गोविंद ने कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार... कर्म प्रभाव का लेखा जोखा बाबा तेरे हाथों में ... सुना लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया#

#इसके बाद लखनऊ की प्रमुख भजन गायिका शिवानी माया ने साँवरिया तेरा शुक्रिया.., लेने आजा खाटू वाले हरदोई के इस मोड़ पर ..... होली खेल रहे बाके बिहारी आज रंग बरस रहा..., आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़के, मोर छड़ी लहराये रे रसिया ओ सावरिया... मेरे घर के आगे श्याम तेरा मंदिर बन जाये, तीन बाण के कलाधारी कला मुझे भी दिखा दे तू.... थारी हो रही जय जयकार श्याम तेरे कीर्तन में, अयोध्या भी सजा दी है काशी भी सजा दी है घनश्याम कृपा कर दो मथुरा भी सजायेंगे... जैसे कई मधुर भजन सुना भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया#

#इस मौके पर श्री खाटू श्याम संकीर्तन समिति के सदस्य अपूर्व गुप्ता, पंकज गुप्ता, अवध राज, विवेक गुप्ता, मंजेश कश्यप, राजन गुप्ता, रजत गुप्ता, विमलेश, सुमित शुक्ला, संदीप अग्रवाल, अमित गुप्ता, राहुल सिंह, अमित चौरसिया, आनंद कुमार सिंह, नितिन गुप्ता, शुभम शुक्ला, कमलेश कुमार दिवेदी, रमेश अग्रवाल, संदीप श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, प्रिंस सोनी आदि समस्त श्याम प्रेमी भक्त मौजूद रहे#

No comments