#हरदोई:- कार से बकरे चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार#
#हरदोई:- कार से बकरे चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार#
#हरदोई: सुरसा पुलिस ने कोतवाली शहर के शंकरबख्शपुरवा निवासी सौरभ और सुरसा के पेंग गांव निवासी हिमांशु को चोरी के दो बकरों के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़े गए बकरा चोरों के पास घटना के प्रयोग की गई वैगनआर कार भी की बरामद, दुलारपुर मजरा खजुरहरा निवासी अजय कुमार पुत्र जगपाल ने दर्ज कराई थी एफआईआर#

No comments