Breaking News

#हरदोई:- मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण पर सख्त हुए प्रिंसिपल डॉ.जे.बी. गोगोई, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी#


#हरदोई:- मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण पर सख्त हुए प्रिंसिपल डॉ.जे.बी. गोगोई, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी#

#हरदोई: मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जे.बी. गोगोई ने सोमवार को कॉलेज और उससे संबद्ध अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और गंदगी को देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सर्जिकल वार्ड के पीछे फैली गंदगी को देखकर प्रिंसिपल ने मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है, इसमें लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी#

#इसके बाद प्रिंसिपल ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी समेत अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों में नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मरीजों को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्टाफ को मरीजों के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार व्यवहार अपनाने पर भी जोर दिया#

No comments