#हरदोई:- टड़ियावां- थाने के गोपामऊ कस्बे से इरफान पुत्र रहमत उल्ला को गिरफ्तार किया गया है। इरफान के खिलाफ टड़ियावां थाने में 2012 में मामला दर्ज था और न्यायालय ने उसके खिलाफ एनबीडब्लू जारी किया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जा रहा है#
No comments