Breaking News

#हरदोई:- बार एसोसिएशन चुनाव: वरिष्ठ सदस्य, कनिष्क सदस्य, संयुक्त मंत्री प्रशासन, संयुक मंत्री पुस्तकालय का निर्वाचन/ घोषित#


#हरदोई:- बार एसोसिएशन चुनाव: वरिष्ठ सदस्य, कनिष्क सदस्य, संयुक्त मंत्री प्रशासन, संयुक मंत्री पुस्तकालय का निर्वाचन/ घोषित#

#हरदोई: बार एसोसिएशन चुनाव 2025–26 के अंतर्गत वरिष्ठ सदस्य पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कुल मतों के आधार पर 06 वरिष्ठ सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए। इन परिणामों के अनुसार निम्नलिखित प्रत्याशियों ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर जीत दर्ज की—हिमांशु सिंह — 629 मत, अनुज प्रताप सिंह — 601 मत, जगत प्रकाश शर्मा — 558 मत, श्रीकान्त तिवारी- 534 मत#

#अमित श्रीवास्तव — 506 मत, अजय कुमार मिश्रा — 443 मत#

#परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ता परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला#

#संयुक्त मंत्री प्रशासन पर अनुराधा अग्रवाल 774 मत पाकर विजयी हुई उन्होने तीन प्रत्याशियों को हराया. सयुक्त मंत्री पुस्तकालय में मुकेश कुमार गौर ने 678 मत पाकर विजयी हुए जबकि बार एसोसिएशन के कनिष्क सदस्य पद पर 11 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें पारुल शर्मा 746 पाकर विजयी हुईं, अभय पांडे 687, रिंकू लाल प्रथम 667, अजीत सिंह 748, अजीत कुमार 640 जबकि प्रशंक तिवारी को 493 मत प्राप्त हुए# 

#कोषाध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार सिंह ‘जजवासी’ विजयी, उपाध्यक्ष बने शुभम सिंह विजय हुए मंत्री और अध्यक्ष पद की मतगणना में अभी समय है। विजयी साथी अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित वरिष्ठ सदस्यों को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।नवनिर्वाचित वरिष्ठ सदस्यों से बार एसोसिएशन को और सशक्त बनाने, अधिवक्ता हितों की प्रभावी पैरवी करने तथा संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने की उम्मीद जताई जा रही है#

No comments