Breaking News

#हरदोई:- विनय कटियार रामलला का दर्शन करने पहुंचे, अभी- अभी आदि शंकराचार्य गेट पर रोका गया था उनका काफिला#


#हरदोई:- विनय कटियार रामलला का दर्शन करने पहुंचे, अभी- अभी आदि शंकराचार्य गेट पर रोका गया था उनका काफिला#

#अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन के फायर ब्रांड नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार #रामलला_का_दर्शन करने पहुंच गए हैं। उनके काफिले को राम मंदिर के आदि शंकराचार्य द्वार पर रोक दिया गया। कहा गया कि उनके प्रोटोकाल का पास अभी उस जगह तक नहीं पहुंचा है। इसको लेकर कटियार के समर्थक नाराज हो उठे। थोड़ी देर बाद वाहनों की चेकिंग कर उनके वाहनों को जाने दिया गया#

#महत्वपूर्ण यह होगा कि विनय कटियार राम मंदिर से दर्शन कर बाहर निकलने के बाद बोलते क्या हैं#

#मालूम हो कि विनय कटियार ने मकर संक्रांति के दिन रामलला का दर्शन करने की घोषणा पहले ही कर दी थी#

No comments