Breaking News

#आगरा:- ताजमहल में 02 बजे खुली शाहजहां, मुमताज की असली कब्र#


#आगरा:- ताजमहल में 02 बजे खुली शाहजहां, मुमताज की असली कब्र#

#आगरा: ताजमहल के तहखाने में स्थित है असली कब्र, शाहजहां का 371वां तीन दिवसीय उर्स शुरू, उर्स के दौरान टूरिस्ट के लिए एंट्री फ्री, 17 जनवरी सूर्योदय से सूर्यास्त तक मुफ्त प्रवेश, उर्स में मुख्य मकबरे पर भी निशुल्क एंट्री, तहखाने की कब्रें साल में सिर्फ 3 दिन खुलती है, आज गुस्ल की रस्म से उर्स की हुई शुरुआत, कब्रों पर गुलाब जल,केवड़े से हुई गुस्ल की रस्म, 16 जनवरी को संदल की रस्म, चंदन का लेप, 17 जनवरी को चादरपोशी का होगा आयोजन, इस बार 1720 मीटर लंबी सतरंगी चढ़ेगी चादर। पिछले साल से 80 मीटर लंबी चढ़ाई थी चादर, उर्स में कब्बाली और दुआओं का होगा आयोजन#

No comments