#फर्रुखाबाद:- शांति महोत्सव: मनुष्य का असली धर्म मानवता है/ डॉ.प्रेम रावत#
#फर्रुखाबाद:- शांति महोत्सव: मनुष्य का असली धर्म मानवता है/ डॉ.प्रेम रावत#
#फर्रुखाबाद: शीतकालीन शांति महोत्सव का हरदोई के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी पीके गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शीतकालीन शांति महोत्सव के द्वारा शांति शिक्षा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि शांति का संदेश हर एक व्यक्ति को सुनना चाहिए। शांति महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर बाल एलईडी के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय वक्ता एवं शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक डॉ. प्रेम रावत जी ने कहा मनुष्य का असली धर्म मानवता का धर्म है मनुष्य चाहे तो उसे अपना कर शांति पूर्ण जीवन व्यतीत कर सकता है। उनके विचारों पर आधारित वीडियो कार्यक्रम डे- नाइट स्क्रीन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है#
#इस शांति संदेश कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर विचारों को सुन व देख रहे हैं। शीतकालीन शांति शिविर में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक का आयोजकों ने शानदार स्वागत किया और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर विधायक ने शांति शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रमों में सदैव बढ़चर कर हिस्सा लेते रहे हैं उन्होंने आयोजनों से कहा कि वह आपके इस कार्यक्रम के लिए हर संभव मदद के लिए हर समय तैयार हैं#
#यह आयोजन ‘शांति महोत्सव’ के अंतर्गत जनपद फर्रुखाबाद के ग्राम कन्हूयाकूबपुर में आयोजित किया गया है। शांति संदेश सुनने के लिए बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम 10 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा। यह शांति संदेश अपने घर पर भी प्रेम रावत ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुन सकते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज कुमार गुप्ता, सुशील श्रीवस्तव, सतीश चंद्र राजपूत, विक्रम सिंह, सुरजीत कुमार, गुरुवचन, निर्मल, अवधेश राजपूत, सुग्रीव, बादाम सिंह, रामअवतार, आर्येन्द्र कुशवाहा, सुनील राजपूत, शिव सिंह सुशील गुप्ता विकलबाबू, गिरीशचंद, सुभाषचंद्र प्रजापति, राजेश्वरदयाल, बाबूराम, दीपासिंह, देवकी सिंह, कविता कुशवाहा, जयदेवी, शान्ति देवी, देवेंद्र सिंह, मलिखान सिंह, मुन्ना लाल, कस्तूरीलाल, चंद्रपाल, अवधेश सिंह ठाकुर, श्यामपाल, रामरहीश, किशन सिंह, रनवीर राजपूत, अरविन्द कुमार, मोहिनी, मिथिलेश, सरोजिनी समेत व्यवस्था से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद रहे#

No comments