Breaking News

#हरदोई:- आशुतोष सिंह भारतीय नौसेना में बने लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर#



#हरदोई:- आशुतोष सिंह भारतीय नौसेना में बने लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर#

#हरदोई: जिले के विकास खण्ड कछौना के ग्राम कामीपुर में उस समय जश्न का माहौल हो गया, जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि गाँव के होनहार युवक आशुतोष सिंह को भारतीय नौसेना (Indian Navy) में 'लेफ्टिनेंट' के पद पर तैनाती मिली है। 23 वर्षीय आशुतोष की इस बड़ी उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे क्षेत्र के मित्रगणों और ग्रामवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ग्राम कामीपुर निवासी राजकुमार सिंह (फार्मासिस्ट) के सुपुत्र आशुतोष सिंह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं#

#उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट और बीएससी ऑनर्स की डिग्री पूरी करने के बाद कड़ा परिश्रम किया, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2021 में उनका चयन भारतीय नौसेना में हुआ था। उनकी माता विमलेश सिंह वर्तमान में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं। माता-पिता के मार्गदर्शन और अपनी कड़ी मेहनत के बल पर आशुतोष ने आज केरल में सैन्य अधिकारी (लेफ्टिनेंट) के रूप में पदभार ग्रहण कर कछौना का नाम रोशन किया है# 

#आशुतोष की इस सफलता पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि आशुतोष ने अपनी कामयाबी से जनपद का मान बढ़ाया है और वह क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। परिजनों ने इस गौरवपूर्ण क्षण पर मिठाई बाँटकर अपनी खुशी का इजहार किया और आशुतोष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की#

No comments