Breaking News

#हरदोई:- जिला महिला अस्पताल के मुख्य गेट को खुलवा न सके निरीक्षणकर्ता#


#हरदोई:- जिला महिला अस्पताल के मुख्य गेट को खुलवा न सके निरीक्षणकर्ता#

#हरदोई: मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला महिला चिकित्सालय में कई वर्षों से मुख्य गेट न खुलने से महिला मरीजों को भारी समस्या झेलनी पड़ रही है, जो भी अधिकारी यहाँ निरीक्षण करने आये सभी ने गेट को खोले जाने के निर्देश दिए पर मेडिकल कॉलेज अथॉरिटी ने उन आदेशों को हवा में उड़ा दिया#

#सोमवार को एक प्रसूता को इमरजेंसी में अस्पताल आना पड़ा तो जितनी मसक्कत उसे रास्ते में नहीं करनी पड़ी उससे कहीं ज्यादा अस्पताल के गेट में घुसने पर करनी पड़ी। कई लोगों की मदद से प्रसूता और उसके तीमारदार जैसे तैसे अंदर पहुंचे, स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला आयोग की सदस्य ने भी कई माह पूर्व गेट को पूर्ण रूप से खोलने के निर्देश दिए थे, बावजूद उसके यह गेट नहीं खोला गया#

#जैसे तैसे एक व्यक्ति के दाखिल होने की जगह बनी है, उसी से इमरजेंसी मरीज घुसते हैं। जबकि मुख्य तौर पर एम्बुलेंस से आने वाले मरीजों व प्रसूताओं को महिला चिकित्सालय में जाने के लिए पुरुष चिकित्सालय के गेट से दाखिल होना पड़ता है, इसके लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय गवाना पड़ता है#

No comments