#हरदोई:- पुलिस कांस्टेबल का शव फाँसी पर झूलता मिला#
#हरदोई:- पुलिस कांस्टेबल का शव फाँसी पर झूलता मिला#
#हरदोई: कोतवाली देहात क्षेत्र के प्रगति नगर मोहल्ले में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब न्यायालय सुरक्षा में तैनात 2020 बैच के सिपाही गौरव प्रजापति (32) का शव उनके किराए के कमरे में फांसी पर लटका मिला। मृतक मूल रूप से ग्राम खैरुल्लापुर, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर के निवासी थे#
#कांस्टेबल गौरव 4 जनवरी को ही बालकराम वर्मा के मकान में रहने आए थे। पड़ोसी कमलेश कुमार के अनुसार रात में गौरव फोन पर किसी से बात कर रहे थे, लेकिन सुबह दूध वाले की आवाज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अंदर झांकने पर शव फंदे से लटका मिला#
#सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गौरव की दूसरी शादी को मात्र 40 दिन हुए थे। अब सवाल यही है—आखिर सिपाही ने खुदकुशी क्यों की? पुलिस घरेलू तनाव या ड्यूटी के दबाव समेत हर पहलू की जांच कर रही है#

No comments