Breaking News

#हरदोई:- सत्यापन के बाद सही व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाएँ/ डीएम#



#हरदोई:- सत्यापन के बाद सही व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाएँ/ डीएम#

#हरदोई: गांधी भवन सभागार में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक अभियान के तहत जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने मतदाता सूची में वर्जित मतदाताओं की पात्रता एवं नये नाम जोड़ने आदि के सम्बन्ध में फार्म 6, 7 व 8 भराने के सम्बन्ध में सभी विधान सभाओं के सहायक तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया#

#जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी एईआरओ अपने ईआरओ के मार्ग दर्शन में पूरी सूक्षबूझ के साथ बीएलओ के माध्यम से नो मैपिंग वाले मतदाताओं के माध्यम से नोटिस जारी करायें और समय सीमा के अन्दर प्राप्त समस्त दावे, आपत्तियों का सत्यापन बीएलओ के द्वारा निष्पक्ष कराने के बाद ही सही व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाये और किसी गलत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ा न जाये तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दावा करने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड की छाया प्रति सहित निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धिरित 13 आईडी जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय द्वारा जारी आईडी आदि में एक आईडी लगाना आवश्यक होगा। प्रशिक्षण में अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायिक/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सभी विधान सभाओं के सहायक तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आदि उपस्थित रहे#

No comments