Breaking News

शाहजहाँपुर:- में बदमांशों द्वारा बच्चे को अगवा करने की कोशिश काले शीशे की गाड़ी से अपहरण करने का किया गया प्रयास।

शाहजहाँपुर:- में बदमांशों द्वारा बच्चे को अगवा करने की कोशिश  काले शीशे की गाड़ी से अपहरण करने का किया
गया प्रयास।


जनपद के थाना राम चंद्र मिशन अंतर्गत ग्राम मिश्रीपुर तहवर  गंज शाहजहांपुर के निवासी स्वर्गीय बाबू का पुत्र शाहनवाज उम्र 12 वर्ष को आज सुबह 8:30 बजे सराइकाइयां रोड ईदगाह के पास काले रंग की शीशे की गाड़ी में बैठे कुछ अज्ञात लोगों ने पता पूछा उसके पता बताते ही उन लोगों ने उसका हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की।



मौका देखते ही शाहनवाज ने हाथ छुड़ाकर वहां से भाग निकला उसके बाद ग्राम वासियों व घर वालों ने थाना राम चंद्र मिशन पर आकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस द्वारा सभी चौकी व थानों पर वायरलेस करके रेड कर दिया गया।


ब्लैक शीशे की गाड़ी को जहां भी देखा जाए उसे तत्काल कब्जे में लिया जाए इस मामले को सुनते ही ग्रामवासी व घरवाले आसपास के क्षेत्र के लोग भयभीत हो गए कल थाना रामचंद्र मिशन में दो अज्ञात महिलाओं को हिरासत में लिया गया था।


उन दोनों महिलाओं को महिला थाना भेज दिया गया। मामले में जनक्रांति पार्टी राजपाल के राष्ट्रीय महासचिव राम चेतन त्यागी ने बच्चे के अपरहण के मामले को लेकर पुलिस से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

शाहजहांपुर:- से: सानू सिंह चौहान की:- रिपोर्ट:

No comments