Breaking News

खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र पर गिरी सीडीओ की गाज।

 खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र पर गिरी सीडीओ की गाज।


फर्रुखाबाद-विकास खण्ड राजेपुर क्षेत्र के गांव निविया में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी

राजेन्द्र पैंसिया द्वारा 3 तारीख को किया गया था जिसमे प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह स्कूल में मौजूद नही थे।जब उन्होंने स्कूल के रिकार्ड मांगे तो सहायक अध्यापिका ने कहा कि कमरे की चाबी प्रधानाचार्य के पास है।उसके बाद स्कूल की बाउंड्री बाल टूटी पाई गई साथ जो शौचालय बने थे उनमें घास खड़ी थी।शौचालय जाने का रास्ता भी सही नही पाया गया।स्कूल की स्थित बहुत ही खराब पाई गई थी।उसी दौरान महिला शिक्षा मित्र हेमलता यादव देरी से स्कूल पहुंचीलेकिन उन्होंने अपने साइन रजिस्टर पर 8 बजकर 5 मिनट पर दिखाए जब सीडीओ ने कारण पूछा तो अशोभनीय भाषा का उपयोग किया उसकी के चलते उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है साथ मे प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।
खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: महिला को बदनियत से दबोचा थाने में दी तहरीर।
फर्रुखाबाद --नबाबगंज घर से सिरौली बाजार जा रही विवाहिता का गांव के ही दबंग युवक ने रास्ते में बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया तथा बाग में खींचने लगा। युवक के विरुद्ध महिला ने तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव नवादा पहाड़पुर निवासी कीर्ति देवी पत्नी जगपाल बाथम ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि आज सुबह वह सिरौली बाजार दवा लेने के लिए गई थी। तभी बाजार से वापस आते समय रास्ते में पड़ोस के गांव पहाड़पुर निवासी पप्पू पुत्र रविंद्र ठाकुर उसको रास्ते में बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया तथा बाग में पकड़ कर खींचने लगा। तभी वह चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव का ही रतिराम आ गया तथा उसने पीडि़ता को ललकार कर बचाया। रतिराम महिला को अपने साथ घर तक लेकर आया। पीडि़ता का पति घर पर नहीं था। वह मोहम्मदाबाद में बैटरी पर काम करने गया था। पीडि़ता ने नामजद दबंग युवक के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी। थाना पुलिस के दरोगा भभूति प्रसाद ने बताया की तहरीर मिल गई है जांच कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।



खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: सपा नेता पर
दबंगों ने किया जानलेवा हमला थाने में दी तहरीर

फर्रुखाबाद --सपा के पूर्व जिला सचिव पर दबंग लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गये। घायल अवस्था में उन्हें पुलिस चौकी पहुंचाया गया। शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलेपुर निवासी पूर्व जिला सचिव इलियास मंसूरी थाना क्षेत्र के ही गांव रोशनाबाद में अपने दोस्त की मां शकीना को रुपये देने गये थे। वह उन्हें रुपये देकर वहां बैठे थे। उसी समय सखावत हुसैन, गालिब, अनीस, जीशान, रहीश ने सपा नेता इलियास मंसूरी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गये। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गये। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। घायलावस्था में फैजबाग चौकी उन्हें पहुंचाया गया। जहां उन्होंने बताया कि दोस्त की मां अकेली रहती है। उसका पुत्र मेरे साथ पढ़ता रहा। इसलिए मित्रता है। इलियास मंसूरी ने बताया कि हमलावरों ने हंसिया, चिमटा, संडासी व चाकू से हमला किया। थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना पुलिस जांच में जुट गई है।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: जहरखुरानी के
शिकार युवक को कंडक्टर ने रास्ते में उतारा

फर्रुखाबाद --दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा आ रहा युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया जिसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामविलास दिल्ली में फल की ठेली लगाता है ।बीती शाम वह दिल्ली से अपनी 5 वर्षीय पुत्री कनक के साथ रोडवेज बस द्वारा आ रहा था। तभी रास्ते में वह जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। बस के परिचालक ने युवक को कायमगंज फर्रुखाबाद बाईपास मार्ग पर बेरियों के निकट बस से नीचे उतार दिया। राहगीरों ने युवक को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार किया गया।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रधान ने किया

बच्चों को बेग, रबर, पेन्सिल का बितरण
फर्रुखाबाद -- ब्लाक कमालगंज में पड़ने वाले गाँव गदनपुर तुर्रा के आज प्राथमिक विद्यालय में सभी बच्चों को स्कूल बैग ब छोटे बच्चों को रबर पेन्सिल कापियाँ बितरण करने का कार्यक्रम रखा गया ! जिसे ग्राम प्रधान लल्लन अग्निहोत्री ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर पूरा किया ! बच्चों के चेहरे बेग, कॉपी, रबर, पेन्सिल पा  खिल उठे।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र पर गिरी सीडीओ की गाज 
फर्रुखाबाद-विकास खण्ड राजेपुर क्षेत्र के गांव निविया में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र पैंसिया द्वारा 3 तारीख को किया गया था जिसमे प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह स्कूल में मौजूद नही थे।जब उन्होंने स्कूल के रिकार्ड मांगे तो सहायक अध्यापिका ने कहा कि कमरे की चाबी प्रधानाचार्य के पास है।उसके बाद स्कूल की बाउंड्री बाल टूटी पाई गई साथ जो शौचालय बने थे उनमें घास खड़ी थी।शौचालय जाने का रास्ता भी सही नही पाया गया।स्कूल की स्थित बहुत ही खराब पाई गई थी।उसी दौरान महिला शिक्षा मित्र हेमलता यादव देरी से स्कूल पहुंचीलेकिन उन्होंने अपने साइन रजिस्टर पर 8 बजकर 5 मिनट पर दिखाए जब सीडीओ ने कारण पूछा तो अशोभनीय भाषा का उपयोग किया उसकी के चलते उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है साथ मे प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।।।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: 

महिला को बदनियत से दबोचा थाने में दी तहरीर 
फर्रुखाबाद --नबाबगंज घर से सिरौली बाजार जा रही विवाहिता का गांव के ही दबंग युवक ने रास्ते में बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया तथा बाग में खींचने लगा। युवक के विरुद्ध महिला ने तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव नवादा पहाड़पुर निवासी कीर्ति देवी पत्नी जगपाल बाथम ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि आज सुबह वह सिरौली बाजार दवा लेने के लिए गई थी। तभी बाजार से वापस आते समय रास्ते में पड़ोस के गांव पहाड़पुर निवासी पप्पू पुत्र रविंद्र ठाकुर उसको रास्ते में बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया तथा बाग में पकड़ कर खींचने लगा। तभी वह चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव का ही रतिराम आ गया तथा उसने पीडि़ता को ललकार कर बचाया। रतिराम महिला को अपने साथ घर तक लेकर आया। पीडि़ता का पति घर पर नहीं था। वह मोहम्मदाबाद में बैटरी पर काम करने गया था। पीडि़ता ने नामजद दबंग युवक के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी। थाना पुलिस के दरोगा भभूति प्रसाद ने बताया की तहरीर मिल गई है जांच कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।।।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: सपा नेता 

पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला थाने में दी तहरीर 
फर्रुखाबाद --सपा के पूर्व जिला सचिव पर दबंग लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गये। घायल अवस्था में उन्हें पुलिस चौकी पहुंचाया गया। शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलेपुर निवासी पूर्व जिला सचिव इलियास मंसूरी थाना क्षेत्र के ही गांव रोशनाबाद में अपने दोस्त की मां शकीना को रुपये देने गये थे। वह उन्हें रुपये देकर वहां बैठे थे। उसी समय सखावत हुसैन, गालिब, अनीस, जीशान, रहीश ने सपा नेता इलियास मंसूरी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गये। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गये। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये। घायलावस्था में फैजबाग चौकी उन्हें पहुंचाया गया। जहां उन्होंने बताया कि दोस्त की मां अकेली रहती है। उसका पुत्र मेरे साथ पढ़ता रहा। इसलिए मित्रता है। इलियास मंसूरी ने बताया कि हमलावरों ने हंसिया, चिमटा, संडासी व चाकू से हमला किया। थाना पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना पुलिस जांच में जुट गई है।।।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: जहरखुरानी के शिकार युवक को कंडक्टर ने रास्ते में उतारा।

फर्रुखाबाद --दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा आ रहा युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया जिसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के गांव लखनपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामविलास दिल्ली में फल की ठेली लगाता है ।बीती शाम वह दिल्ली से अपनी 5 वर्षीय पुत्री कनक के साथ रोडवेज बस द्वारा आ रहा था। तभी रास्ते में वह जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। बस के परिचालक ने युवक को कायमगंज फर्रुखाबाद बाईपास मार्ग पर बेरियों के निकट बस से नीचे उतार दिया। राहगीरों ने युवक को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार किया गया।।।


खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: प्रधान ने किया बच्चों को बेग, रबर, पेन्सिल का बितरण।

फर्रुखाबाद -- ब्लाक कमालगंज में पड़ने वाले गाँव गदनपुर तुर्रा के आज प्राथमिक विद्यालय में सभी बच्चों को स्कूल बैग ब छोटे बच्चों को रबर पेन्सिल कापियाँ बितरण करने का कार्यक्रम रखा गया ! जिसे ग्राम प्रधान लल्लन अग्निहोत्री ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ मिलकर पूरा किया ! बच्चों के चेहरे बेग, कॉपी, रबर, पेन्सिल पा  खिल उठे।।।



खोज जारी है. जि० संवाददाता फर्रूखाबाद: वकीलों का हंगामा लोकअदालत का किया वहिष्कार।

फर्रुखाबाद --कचेहरी फतेहगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का सुबह विधिवत शुभारम्भ हुआ। इसके तकरीबन एक घण्टे बाद ही अधिवक्ताओं के हुजूम ने पंहुचकर हंगामा कर लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया।
शनिवार को सुबह लोक अदालत का विधिवत जिला जज जयश्री अहूजा ने न्यायिक अधिकारियों के साथ शुभारम्भ किया। लोक अदालत का कार्य चल रहा था उसी समय तकरीबन दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता लोक अदालत पँहुचे। उन्होंने बीते दिन अधिवक्ता सुनील दिवाकर के साथ पूर्व एआरटीओ सुधेश तिवारी के द्वारा मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज ना होने के विरोध में प्रदर्शन कर लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया !
हंगामे की सूचना पर एसपी डॉ0अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, सीओ,सिटी मुन्ना लाल गौड़ कई थानो का फोर्स मौके पर आ गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बार के महासचिव संजीब पारिया से फोन पर वार्ता की। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव ने बताया जिलाधिकारी से वार्ता हुई है।।।

फर्रुखाबाद --कचेहरी फतेहगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का सुबह विधिवत शुभारम्भ हुआ। इसके तकरीबन एक घण्टे बाद ही अधिवक्ताओं के हुजूम ने पंहुचकर हंगामा कर लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया।
शनिवार को सुबह लोक अदालत का विधिवत जिला जज जयश्री अहूजा ने न्यायिक अधिकारियों के साथ शुभारम्भ किया। लोक अदालत का कार्य चल रहा था उसी समय तकरीबन दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता लोक अदालत पँहुचे। उन्होंने बीते दिन अधिवक्ता सुनील दिवाकर के साथ पूर्व एआरटीओ सुधेश तिवारी के द्वारा मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज ना होने के विरोध में प्रदर्शन कर लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया।
हंगामे की सूचना पर एसपी डॉ0अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, सीओ,सिटी मुन्ना लाल गौड़ कई थानो का फोर्स मौके पर आ गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बार के महासचिव संजीब पारिया से फोन पर वार्ता की। जिला बार एसोसिएशन के महासचिव ने बताया जिलाधिकारी से वार्ता हुई है।।।

फर्रूखाबाद: से ब्यूरो: सुनील शुक्ला की: रिपोर्ट:

No comments