Breaking News

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में गैंगो के आगे नतमस्तक हुई हरदोई पुलिस।

24×7 खोज जारी है...बिग ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में गैंगो के आगे नतमस्तक हुई हरदोई पुलिस।

शहर में हो रहे लगातार हमलों से भयभीत जनता

हरदोई पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ेगी एडवोकेट आलोक अवस्थी को

शहर कोतवाली के पास हुए हमले ने खोली हरदोई पुलिस की पोल

हमले में संलिप्त  क्राइम ब्रांच का सिपाही राहुल वर्मा भी

एडवोकेट आलोक का आरोप है राहुल वर्मा गैंगो को को खुलेआम संरक्षण देता

गैंगो को अपने घर में खुलेआम संरक्षण देने से फिर एक बार हरदोई पुलिस सवालों के घेरे में

आखिर कब तक सुलगता रहेगा गैंगो के अपराध से हरदोई

क्या हरदोई पुलिस इन गैंग धारियों के खिलाफ कोई कड़ा रुख अपना पाएगी

या यूं ही नतमस्तक रहेगी हरदोई की पुलिस गैंग धारियों के आगे

उत्तर प्रदेश की हरदोई में रामराज्य की जगह रावण राज्य

एंकर: अम्बुज मिश्रा की: रिपोर्ट।

No comments