Breaking News

सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के डुहा बिहरा(मठिया)गांव निवासीपढ़ाई को लेकर मां की डांट से क्षुब्ध हो कर घर से भागने वाले 10 वर्षीय बालक को चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव ने रविवार की शाम को परिजनों को सौंप दिया।

सिकन्दरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के डुहा बिहरा(मठिया)गांव निवासीपढ़ाई को लेकर मां की डांट से क्षुब्ध हो कर घर  से भागने वाले 10 वर्षीय बालक को चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव ने रविवार की शाम को परिजनों को  सौंप दिया।बालक के मिल जाने से परिवार में जश्न का माहौल है।
मठिया निवासी अभिषेक सिंह पुत्र अभय सिंह का मन पढ़ने में नहीं लगता है।इसी बात को लेकर रविवार को सुबह उसकी मां ने डांट दिया।डांट से नाराज हो कर अभिषेक घर छोड़ कर चला गया।काफी देर तक जब वह घर नहीं आया तो परिवार वाले चिंतित हो उठे।वह हर सम्भव जगह पर अभिषेक की तलाश करने लगे।उसके नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ने लगी।उसी दौरान शाम को अचानक
चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव ने परिवार वालों को फोन द्वारा सूचना दी गई कि एक 10 वर्षीय बालक रोते व घूमते हुए लावारिस हालत में पुलिस को मिला है।आकर के पहचान के बाद उसे ले जाइए। पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र अभय सिंह निवासी ग्राम डुहांबिहरा,मठिया बताया है।वह  मोबाइल नम्बर नहीं बता सका।यह सुनते ही अभिषेक की मां की आंखें खुशी में छलछला गईं  और उन्हों ने फोन पर ही चौकी प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
चौकी प्रभारी ने समाचारबलिया को बताया कि बालक द्वारा दिये गए पता के अनुसार वहां के ग्राम प्रधान को फोन कर बालक  के परिजनों से संपर्क किया। मां ने बताया कि स्कूल नहीं जा रहा था तथा घर पर  भी पढ़ाई नहीं करने पर डांटने पर घर से भाग गया था । पहले तो परिजनों को लगा कि गांव में ही कहीं होगा परंतु काफी  देर बाद भी घर नहीं आया ।


सिकन्दरपुर (बलिया) बिल्थरारोड मार्ग पर क्षेत्र के नवरत्नपुर चट्टी पर सोमवार को  असन्तुलित हो कर बाइक पलट गई।जिससे उस पर सवार पति-पत्नी घायल हो गए।घायलों में पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
बिहार प्रान्त के मधुबनी निवासी अनिल कुमार (35)अपनी पत्नी पिंकी(30)के साथ बाइक द्वारा खेजुरी थानांतर्गत  खरसड़ा  गांव में  स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे।वे जैसे ही नवरत्नपुर चट्टी के समीप पहुंचे की असन्तुलित हो कर उनकी बाइक पलट गई।जिस से  सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा  लोगों ने दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए  डाक्टर ने पिंकी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सिकन्दरपुर बलिया: की: खास खबर:

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न

सिकन्दरपुर(बलिया) शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों व अध्यापिकाओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को बी आर सी के सभागार में किया गया।इसमें बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2019 के संबंध मे  आशुतोष कुमार तोमर नोडल  बलिया द्वारा प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया गया । इस मौके पर सुशील कुमार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर,जहीर आलमअंसारी, अमर नाथ यादव, मोहनकान्त राय,वीरेंद्र  यादव एबीआर सी, अरविंद सिंह एबीआर सी एवं विज्ञान शिक्षकगण मौजूद  रहे ।

सिकन्दरपुर (बलिया) से: खास खबर:

पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे। www.khojjarihai.com
सम्पादक: खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर: मो09453557242/07398518888

No comments