Breaking News

*रेलवे ने आज रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें...*

*रेलवे ने आज रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें...*_

_*नई दिल्ली*_
_भारतीय रेलवे ने रविवार को 200 से ज्यादा ट्रेंनों रद्द कर दिया है। रेलवे ने एक्सप्रेस और कुछ मेल ट्रेनों को रद्द किया है। देश के विभिन्न हिस्सों में रेलवे जोनों में मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रेनें को रद्द किया गया है। ट्रेनें को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इनको रद्द किया गया है। रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है।_
_*रेलवे ने जिन रेलगाड़ियों को* कैंसिल किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी है। वहीं स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है। 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है। वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।_
_*भारतीय रेलवे में रोजाना* 2 करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में समय-समय पर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं। इसके चलते ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है।_


*संकट में एयर इंडिया, एक साथ 120 पायलटों ने दिया इस्तीफा.....*
*नई दिल्लीः* एयर इंडिया कंपनी में एक बार फिर से भारी संकट देखने को मिल रहा है। सैलरी और प्रमोशन के मुद्दे पर एक साथ कई पायलट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये तमाम पायलट अपनी सैलरी नहीं बढ़ने और पदोन्नति नहीं होने से नाराज थे, जिसके चलते उन लोगों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी के करीब 120 एयरबस ए-320 पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है। इन तमाम पायलट ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।


कर्मचारियों का वेत्तन समझौत 3 साल से चल रहा है परंतु अभी तक फाइनल नही हो पा रहा है जिनके चलते आज से 30000 कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। कृपया सभी पत्रकार इसका संज्ञान ले। धन्यवाद।

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर:
मोबाइल09453557242/7398518888
www.khojjarihai.com 

No comments