Breaking News

ग्राम चमेड़ में 26 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला। मृतक का मिला सुसाइड नोट,अपनी मर्जी से कर रहा हु आत्महत्या।

ग्राम चमेड़ में 26 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला।

मृतक का मिला सुसाइड नोट,अपनी मर्जी से कर रहा हु आत्महत्या।

कोंच: (जालौन)-कोतवाली अंतर्गत ग्राम चमेड़ में संदिग्ध अबस्था  में युवक का शव घर के कमरे में रस्सी पर लटकता हुआ मिला। ग्राम चमेड़ 26 वर्षीय युवक नीरज अहिरवार पुत्र हर गोबिंद अहमदाबाद के सूरत में काम नौकरी किया करता है एक वर्ष पूर्व उसका विवाह राठ के ग्राम मुहाना की रहने बाली युवती रोशनी से हुआ था बीते चार माह से रोशनी अपने मायके में ही रह रही थी और मृतक सूरत में रह रहा था वह 13 अक्टूबर को ही गांव लौटा और 14 तारीख को पत्नी के लेने के लिए उसके घर चला गया पत्नी को लेकर वह मंगलवार सुबह 9 बजे अपने घर चमेड़ बापस लौटा था और 2 घण्टे बाद उसका शव कमरें में लटकता हुआ दिखाई दिया गांव बासी बताते है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय घर में पति पत्नी ही थे मृतक का पिता हर गोबिंद सौदा लेने के लिए कोंच गया हुआ था जब वह घर बापस लौटा तो घर के आगे और पीछे दोनो दरवाजे खुले थे कमरें में नीरज का शव लटका हुआ था उसकी पत्नी वहां नही थी मृतक के पिता ने बताया कि जब वह 11 बजे बाजार लौटकर घर पहुचा तो घर खाली था उसकी पुत्र बधू वहां मौजूद नही थी वही प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी घटना को आत्महत्या मान रहे है उनका कहना है कि मृतक के मिले सुसाइड नोट में उसने स्पष्ट लिखा है कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है किसी को भी उसकी मौत का जिम्मेदार नही माना जाए।

रिपोर्ट:- इसरार अहमद मंसुरी (यूपी)

सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय में मनाई गयी मिसाइल मैन कलाम साहब की जयंती।

हमें अपने सपने साकार करने है तो कलाम साहब के आदर्शों पर चलना होगा-कॉर्डिनेटर नीखर।

कोंच(जालौन)-सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कमाल की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई जिसमें एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। नगर के शिक्षण संस्थान सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ0 ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती पर महाविद्यालय के कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया विद्यालय की छात्रा अंकिता बबेले निशा पटेल सृष्टि अनामिका प्रियंका आदि ने सरस्वती बन्दना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई नीखर ने बोलते हुए कहा कि उन्होंने बोलते हुए कहा कि हमें अपने सपने साकार करने है तो कलाम साहब के आदर्शों पर चलना पड़ेगा वही विधालय के प्राचार्य बृजेन्द्र सिंह निरजंन ने कहा कि हमें जीवन में कुछ बनना है तो दृढ़ संकल्प लेना होगा इस मौके पर डॉ0 सरताज खान मनों श्रीबास्तव विवेक श्रीवास्तव माँगेन्द्र निहारिका रोहिणी आदि मौजूद रहे।

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों के धुलबाये गए हाथ, रहे साफ बचे बीमारियों से।

44 प्रतिशत बीमारियों का अंत हाथ साफ के बाद हो जाता है।ग्राम पंचायत अधिकारी पूनम।

कोंच(जालौन)-मंगलवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया इस दौरान स्कूलों में छात्रों के साबुन से हाथ धुलाये गए और उन्हें हाथ धोने के फायदे गिनाए गए। ग्लोबल हैंड वॉसिंग डे प्रत्येक गांव के अंदर मनाया गया पंचायती राज विभाग के द्वारा आयोजित इस हैंड वॉसिंग डे के मौके पर विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में बच्चों के हाथ साबुन से धुलवाए गए ग्राम पंचायत चमरसेना में प्राथमिक विद्यालय में साबुन से छात्रों के हाथ धुलबाते हुई सचिब पूनम राजपूत ने कहा कि 44 प्रतिशत बीमारियों का अंत हाथ साफ के बाद हो जाता है इसलिए खाना खाने से पहले और शौच क्रिया के बाद हाथों को साबुन से धोना अतिआवश्यक है वही ग्राम बिरासनी सामी गोरा करनपुर पचीपुरा पिण्डारी ताहरपुरा पहाड़गाव बरोदा कला भड़ारी छानी लौना अटा भदेवरा भदारी दिरावटी अमीटा पनयारा कई ग्राम पंचायतों में विश्व हैंड वॉसिंग डे के कार्यक्रम ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी मुन्ना लाल सुमित यादब वसीम खान मनोज गौतम शिल्पी राजपूत मनोज अनुज गुप्ता चतुर्वेदी अभिषेक यादब नरेंद्र पटेल आकाक्षा कौशल निधि राठौर नृपेंद्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुए।

एसपी ने सर्किल के थानाध्यक्ष के साथ की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश।

जनता में पुलिस की छबि एक सहयोगी मित्र जैसी हो-एसपी डॉ0 सतीश कुमार।

कोंच(जालौन)-पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से एसपी ने सोमबार की रात सर्किल के थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए थाना प्रभारियों कोंच कैलिया नदीगांव एट के थानाध्यक्ष एवं उपनिरीक्षकों के साथ बैठक करते हुए एसपी डॉ0 सतीश कुमार ने कहा कि सबसे आवश्यक बात यह है कि लोगो में पुलिस की छबि एक सहयोगी मित्र की हो इसके लिए जरूरी है कि आम जनता से अच्छा व्यबहार किया जाए कोई पीड़ित थाने में आता है तो उसकी बात को ध्यान पूर्वक सुना जाए उन्होंने फुट पेट्रोलिग पर भी विशेष ध्यान दिया उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नगर व क्षेत्र में पैदल मार्च होना चाहिए लोगो में यह सन्देश पहुचना जरूर है कि पुलिस उनके साथ है अपराधियों के बिरोध में है इस दौरान उन्होंने लाम्बित पड़ी विबेचनाओ को अतिशीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि विबेचनाओ को समय पर ही निपटा देना चाहिए ताकि काम  का बोझ न बड़े इस मौके पर एसपी ने कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा कोतवाली परिषर का घूमकर स्थलीय निरीक्षण किया इस मौके पर सीओ शीशराम सिंह कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी एसओ नदीगांव अशोक कुमार वर्मा केदार सिंह एट अरुण कुमार तिवारी सतेंद्र कुमार द्विवेदी शशांक बाचपेयी राजेन्द्र लक्ष्मी प्रसाद राजीब कांत सुरेन्द्र सिंह बृजेश यादब राकेश कुमार वंशराज अमित सिंह कमल नारायण  आदि मौजूद रहे=


यूपी: से: इसरार अहमद की: खास खबर: 

No comments