Breaking News

वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि.) एवं श्री अक्रूर जी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया रास का हुआ भव्य आयोजन

न्यूज: अलीगढ़, ब्रेकिंग
दिनांक:15/10/19 दिन:मंगलवार

वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि.) एवं श्री अक्रूर जी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया रास का हुआ भव्य आयोजन।
वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि.) एवं श्री अक्रूर जी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आज महा डांडिया रास का आयोजन किया गया।माह डांडिया रास में बॉलीवुड गायिका रिवाइका एवं प्रिंस चौधरी ने मस्ती का खूब ताडका लगाया उपस्थित युवा जोड़ो को अपनी अपनी स्टिक मिलाकर थिरकने पर मजबूर कर दिया।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ संगठनों ने निर्णय लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक संजीव राजा एवं एसएसपी अलीगढ़ की पत्नी स्वाति कुलहरि उपस्थित रही।इस मौके पर श्रीलंका में वार्ष्णेय समाज का नाम रोशन करने वाले क्रिकेट के युवा खिलाड़ी अनमोल वार्ष्णेय को समानित किया।इसकी जानकारी अनुपम वार्ष्णेय,अमित सर्राफ,संदीप नक्षत्र,राहुल स्क्रैप,गौरव गुप्ता एलड्रॉप,सुमित वार्ष्णेय,प्रवेश, कल्पा,हिमांशु,रोकस्टार,दीपेंद्र वार्ष्णेय,यतीश वार्ष्णेय,मुकेश शिशु,ललित बाइके,प्रमोद पिंटू,गोपाल आदि रहे।


हैरीटेज स्कूल के स्टेडियम में थ्री डौटस और सेन्ट फिदेलिस सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के बीच खेला गया मैच।
हैरीटेज स्कूल के क्रिकेट मैदान में आज दूसरे दिन का पहला मैच थ्री-डौटस स्कूल और सेन्ट फिदेलिस स्कूल के बीच खेला गया जिसमें थ्री-डौटस स्कूल ने सेन्ट फिदेलिस स्कूल को 10 विकट से हराया।सेन्ट फिदेलिस सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 94 रन का स्कोर खडा किया।जवाब में थ्री -डौटस स्कूल के अभिषेक ने 39 गेदों में धुंआधार 40 रन बनायें।अपनी पारी में पाॅच चैक्के व एक छक्का लगाया। अभिषेक को मैन प्लेयर आफ द मैच चुना गया।दूसरा मैच विजडम पब्लिक स्कूल और रेन्जहिल्स स्कूल के बीच खेला गया।इसमें विजडम पब्लिक स्कूल ने पहले खेलते हुए अनुज राजपूत की धाकड बल्लेबाजी के चलते 140 रन का विशाल स्कोर खडा किया।जिसमें अनुज राजपूत ने एक छक्का और 11 चैकें जडे।दबाव में उतरीे रेन्जहिल्स की टीम अक्षत के सामने बिखर गई।अक्षत ने घातक गेंद बाजी करते हुए अपने स्पैल में 3 ओवर में 19 रन देकर 5 विकट लेके विपक्षी टीम को 70 रन पर धराशायी कर दिया।अम्पायर की भूमिका दीपक चौधरी,सुधान्शु वाजपेयी,आशुतोष और नीरज नेगी ने निभाई।


जमीनी रंजिश में सुपारी देकर चचेरे भाई की कराई हत्या, तयेरे भाई समेत चार लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे।
मडराक कस्बा के युवक की जमीन की रंजिश में अपहरण कर हत्या कर लाश हरदुआगंज थाना क्षेत्र में दफना दी। हत्या के लिए सुपारी देने वाले मृतक के तयेरे भाई समेत चार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन परिजनों और उनके समर्थकों ने तयेरे भाई को आरोपी नहीं बनाने के शक में आज थाने पर जमकर हंगामा किया।चन्द्रमोहन को उसका दोस्त गांव का ही किरण गौड़ और बाॅबी उर्फ गुड्डू निवासी शाहपुर ठठोई लैपटाॅप दिलाने के बहाने बुला कर ले गये। किरण ने पुलिस को बताया कि चन्द्रमोहन के तयेरे भाई सूरज उर्फ बौना पुत्र स्व.रामप्रताप ने उसका अपहरण कर हत्या करने के लिए दो लाख रूपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने  सूरज सहित चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण मणीलाल पाटीदार ने बताया कि सूरज ने दस बीघा जमीन की रंजिश में सुपारी देकर यह हत्या कराई है। 

प.बंगाल में हिंदुओं की हत्याओं के संदर्भ में हरिगढ़ बजरंग दल महानगर ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा 8 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधुप्रकाश पाल, उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व 8 वर्षीय बेटे की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई।जिसको लेकर आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं  ने कलैक्ट्रेट पर उपजिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया।बजरंग दल महामहिम राष्ट्रपति से यह माँग करता है कि पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सीबीआई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाय।पश्चिम बंगाल में NRC लागू किया जाय तथा बंगलादेशी घुसपैठियों को वापस बंग्लादेश भेजा जाए।नागरिकता बिल में संशोधन कर बंग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिन्दुओ को भारत मे नागरिकता दी जाय व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाय।ज्ञापन देने वालों में शेखर शर्मा,मयंक कुमार,इंद्रपाल सिंह,रितेश वर्मा आदि मौजूद रहे।यह जानकारी मीडिया को विशाल देशभक्त ने दी।

इगलास विधानसभा उप निर्वाचन 2019 के मद्देनजर डीएम व एसएसपी ने किया इगलास में दौरा कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह ने आज 77-इगलास विधानसभा उप निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु इगलास में  व्यवस्थाओ का जायजा लिया। डीएम श्री सिंह ने विधानसभा इगलास के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाए पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने तहसील सभागार में चुनाव कार्मिकों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जिससे कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके|इस दौरान एसएसपी आकाश कुलहरी, एसपीआरए मणिलाल पाटीदार, एडीएम प्रशासन कृष्ण लाल तिवारी, एसडीएम इगलास अंजनी कुमार सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

चाइल्ड पोर्न की तस्वीरें साझा करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।
सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप ग्रुपो में चाइल्ड पोर्न की तस्वीरें साझा करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।यह जानकारी अधिकारियों ने दी।सीबीआई की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग सेल (आईपीसीसी) को इस साल 31 जनवरी को जर्मनी दूतावास से मिले राजनयिक संवाद के आधार पर प्रारंभिक जांच की थी।इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में मामला दर्ज किया था।जर्मनी ने साशे ट्रेप्प्के के बारे में जानकारी दी।साशे जर्मनी में बच्चों के योन सामिल और चाइल्ड पोर्नोग्राफी में शामिल होने के चलते 5 साल तक जेल काट चुका है।मामले की जांच में पता चला है कि वह 29 अंतर्राष्ट्रीय व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा था जिसमें चाइल्ड पोर्न को  साझा किया जा रहा था।इन ग्रुपों में 7 भारतीय मोबाइल नंबर भी थे ।एजेंसी ने इन नंबर धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया अकाउंट को आधार से जोड़ने पर विचार से इनकार।
सुप्रीम कोर्ट में एक और 'फेक और  पेड' न्यूज़ पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट को आधार से जोड़ने का केंद्र को निर्देश देने के लिए दायर याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया।जस्टिस दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को भाजपा नेता और अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका पर कहा कि इस तरह का मामला पहले से ही मद्रास हाईकोर्ट में लंबित है।लिहाजा इस पर विचार नहीं किया जा सकता। हालांकि पीठ ने याचिकाकर्ता  को हाई कोर्ट जाने की स्वतंत्रता प्रदान की।इसके बाद उपाध्याय ने याचिका वापस ले ली।सुप्रीम कोर्ट पहले से ही सोशल मीडिया अकाउंट खातों को आधार से जोड़ने के मुद्दे पर मद्रास,मुंबई और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं को अपने यहां स्थानांतरित कराने के लिए फेसबुक की याचिका पर सुनवाई कर रहा है।

18 को गौंडा में आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
इगलास मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे गौंडा के लगसमा इंटर कॉलेज के समाने मैदान में चुनावी सभा को प्रत्याशी के समर्थन में संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर सीएम ने पिछले दिनों विवि की घोषणा की इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है। सीएम ने किसानों के हित में बड़े फैसले किए हैं। इस क्षेत्र में आलू उत्पादक उद्योग लगाने की पहल की है। धान,गेहूं सहित तमाम फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। किसान,नौजवान, महिलाओं का सम्मान तमाम विषयों को लेकर योगी सरकार आगे बढ़ रही है। यहां की जनता इस बार इतिहास बनाएगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल,जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह,निशित शर्मा, विक्रम सिंह हिंडोल,पीयूषदत्त शर्मा,राजकुमार अग्रवाल आदि थे।

आईटीएम में हुआ सिस्को सर्टिफाइड ट्रेनिंग का आयोजन।
खैर रोड स्थित आईटीएम कॉलेज ने छात्रो के तकनीकी विकास की पहल करते हुए छात्रो की ट्रेनिंग के लिए उठाये महत्वपूर्ण कदम  कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकार नाज़िश लईक ने बताया कि कंप्यूटर साइंस के छात्रो के लिए सिस्को सर्टिफाइड ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।जिसमे उन्हें नेटवर्किंग क्षेत्र में बढ़ रहे रोज़गार के मौके के बारे में बताया गया।सिस्को सर्टिफाइड ट्रेनर सुरजीत सिंह ने थ्योरी एवं प्रैक्टिकल के माध्यम से छात्रों को नेटवर्किंग के बारे मेंअवगत कराया एवं लाइव रॉयटर्स एवं स्वीट्चेस का प्रदर्शन भी करवाया। कॉलेज के चेयरमैन देव प्रकाश अग्रवाल ने भविष्य में भी इस तरह की वर्कशॉप आयोजित करते रहने के आश्वस्त किया। इस मौके पर कॉलेज के सेक्रेटरी डिंकल अग्रवाल,सुमित अग्रवाल,एस.एम.हुसैन,सुशिल शर्मा,नाज़िश लईक,एस.पी.सिंह,अंकुर वार्ष्णेय ने छात्रो का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।

धर्म समाज महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम  के जन्मदिन को नवाचार दिवस के रूप में मनाया।
धर्म समाज महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन को नवाचार दिवस के रूप में मनाया गया।समारोह में मुख्य अतिथि लक्ष्मण प्रसाद ने कलाम के संस्मरण सुनाए और कहा कि वे भारत में मिसाइल कार्यक्रम के जनक बने और विभिन्न सफल अनुसंधान किए।राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने नवाचार विषय पर प्रकाश डाला।समारोह में निबंध प्रतियोगिता विषय सामाजिक समस्याओं के निवारण में नवाचार का योगदान पर लगभग 200 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए।संचालन डॉक्टर नीलम श्रीवास्तव ने किया।समारोह के संयोजक डॉ जयप्रकाश ने नवाचार की विशेषता बताइ।इस अवसर पर डॉ आरएन चक्रवर्ती,डॉ अतुल मित्तल,डॉ वीरेंद्र वार्ष्णेय,डॉ मोहित कुमार सक्सेना,डॉ गिरीश बाबू,डॉक्टर जेके शर्मा,डॉ एस के गोयल,डॉ सुनीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।

आवारा पशुओं से बर्बाद फसलों का 25,000 प्रति बीघा मुआवजा दे प्रदेश सरकार:चौधरी सुनील सिंह।
इगलास विधानसभा के लोहर्रा में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि आवारा पशुओं से बर्बाद फसलों का ₹25000 प्रति बीघा मुआवजा दे प्रदेश सरकार और उन्होंने कहा कि किसान आवारा पशुओं के आतंक से त्रस्त है आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और यदि किसान अपनी फसलों की रक्षा के लिए आवारा पशुओं के उचित निस्तारण के लिए प्रशासन के पास जाता है तो प्रशासन निर्दोष बेकसूर किसान भाइयों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का कार्य करता है।सभा में उपस्थित लोकदल के पदाधिकारी गण लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पांडे,हितेंद्र सेहजवाल जिला अध्यक्ष देवानंद,एडवोकेट सचिन सैनी गांधी,पश्चिम प्रभारी संदीप तोमर,नीरज शर्मा,बालकिशन राजोरिया आदि लोग उपस्थित रहे

भाजपा से त्रस्त जनता उपचुनाव में देगी जवाब:राष्ट्रीय महासचिव नसीम पठान।
इगलास। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव नसीम पठान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी बेरोजगारी,मंदी, किसानों की बदहाली जैसे मुददों को लेकर जनता की अदालत में है। जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है। उपचुनावों में जनता इसका जबाब देने जा रही है। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिये एक दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। उन्होंने यहां चुनाव कार्यालय पर कहा कि प्रदेश व देश में चहुंओर मंदी, बेरोजगारी, उद्योग धंधों की बंदी, मजदूरों व कर्मकारों की छटनी की जा रही है। किसानों को उनकी फसल का समर्थन लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। समर्थन मूल्य की घोषणा के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। वार्ता के समय प्रदेश महासचिव योगेश दीक्षित,पूर्व महासचिव मनोज सक्सैना, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व उपाध्यक्ष प्रतिमा सिंह,चंद्रगुप्त विक्रमादित्य,हरिओम लवानिया, पूर्व विधायक त्रिलोकीराम दिवाकर व जयशंकर पाराशर मौजूद रहे।

एसीएम द्वितीय व सीओ तृतीय ने किया शहर में विभिन्न आर्म्स की दुकानों का औचक निरीक्षण।
डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह द्वारा इगलास विधानसभा के उपचुनाव दृष्टिगत आर्म्स की दुकानों के निरीक्षण करने के निर्देश पर आज एसीएम 2 प्रवीण यादव व सीओ तृतीय अनिल समानिया ने आज शहर के  चंद्रा आर्म्स स्टोर एडीए मार्केट, विकास गन हाउस रामघाट  रोड,इम्पीरियल गन हाउस दोदपुर का औचक निरीक्षण किया जिसमें सभी आर्म्स स्टोर पर स्टॉक रजिस्टर सही पाया गया।

सिद्धपीठ मंदिर श्री साई आसरा का  प्रथम स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया।
प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिर श्री साई आसरा का प्रथम स्थापना दिवस गमंगलवार को भव्यता पूर्वक मनाया गया। यह जानकारी अर्जुन सक्सेना ने दी।उन्होंने बताया मथुरा रोड पर श्री साई आसरा में आज प्रथम स्थापना दिवस पर भोर तले कांकड़ आरती,प्रातः 8 बजे बाबा का दुग्धाभिषेक,श्री साई सच्चरित्र पाठ व हवन का आयोजन हुआ।अशोक सक्सेना  गुरु जी ने बताया कि आज 12  बजे दिल्ली से आये सक्सेना बंधु भजन सम्राट श्री सुरेंद्र सक्सेना एव अमित आनंद सक्सेना द्वारा साई भजन प्रस्तुत किये गए जिसमें सैंकड़ों साई भक्तों की सहभागिता रही।भजनों पर महिला व पुरूष भक्तों को झूमनें पर मजबूर कर दिया।भजन संध्या के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया था।राजीव अग्रवाल,राकेश गुप्ता साई,संदीप सक्सेना,अनिल कुमार,पवन वार्ष्णेय,मनोज यादव,अनिरुद्ध सक्सेना,ललित दीवान,गुड्डू कांटे वाले,कुलदीप सक्सेना,संजय गौड़,प्रमोद अग्रवाल,राज सक्सेना आदि साईं भक्त मौजूद रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का नहीं विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन:प्रदेश सहमन्त्री सीटू चौधरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में प्रदेश सहमन्त्री सीटू चौधरी ने कहा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित,राष्ट्र हित,समाज हित के लिए कार्य करता आ रहा है छात्रों की समस्याओं के लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा ही संघर्षरत है आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का नहीं विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद छात्र आंदोलनों के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रम भी समय-समय पर करता रहता है। और कहां कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।इस मौके पर डॉ.रविंद्र राजपूत ने डिग्री कॉलेजों की  कॉलेज कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय की कार्यकारिणी की घोषणा की।अध्यक्ष हितेन्द्र सिंह,कालेज मन्त्री ज्ञानेन्द्र चौधरी को बनाया कालेज उपाध्यक्ष विशाल गौड़,शिवम वर्मा,सरध राठी,अमन चौधरी,प्रथम गुप्ता,सतेन्द्र यादव,अभय पंडित,हरीश राजपूत,हेमन्त कालेज सहमन्त्री देवेन्द्र शर्मा,गगन,मयूर,विपलव,गोपाल चौधरी,प्रेमपाल को बनाया सेवा कार्य प्रमुख शिवम ठाकुर S.F.D प्रमुख रितिक अग्रवाल मीडिया प्रभारी उमेश और सह प्रभारी जोगेन्द्र ब्रज किशेर को सोशल मीडिया प्रमुख बनाया गया B.Ed विभाग की भी कार्यकारिणी बनाई गई  जिसमें रविंद्र भारद्वाज को B.Ed विभाग अध्यक्ष और चंद्रशेखर यादव को बीएड विभाग मंत्री प्रशान्त को उपाध्यक्ष सुधांशु को सहमन्त्री ललित शर्मा को सेवा कार्य प्रमुख और अवनीश को S.F.D प्रमुख बनाया गया।

खैर पुलिस ने 74000 की लूट का किया खुलासा,कैंटर चालक ने ही रची थी लूट की घटना।
खैर के गांव नारायणपुर के पास कल कैंटर के पहिए में गोली मारकर बदमाशों द्वारा कैंटर रोका गया उसके बाद चालक प्रेमवीर के सर में तमंचे की बट मारकर घायल कर ₹74000 व दो मोबाइल लूट की सूचना पुलिस को दी थी, पुलिस ने कैंटर चालक से कड़ाई से पूछताछ की तो लूट का राज खुल गया पुलिस ने चालक प्रेमवीर से ₹74000 व मोबाइल बरामद कर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जवां पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार लूट का माल बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि  के आदेश के क्रम में  जवाँ,पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर माधौगढ़ की पुलिया पर पहुँचे एक मो.साइकिल दूर से आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने बाइक सवारों को आवाज देकर रूकने के लिए कहा तो बाइक सवारों ने बाइक को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया बाइक फिसल गई, तभी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मोके पर ही घेर कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम लाला पुत्र जयप्रकाश निवासी हैवतपुर सिया,प्रिन्स पुत्र नेम सिंह निवासी मथुरिया नगर,सुभाष पुत्र सुरेश निवासी मथुरिया नगर बताए। अभियुक्तों के कब्जे से अपाचे मो.सा.बिना नम्बर सफेद रंग, 300ग्राम डायजापाम पाउडर ,एक तमन्चा 315 वोर मय 1 जिन्दा कारतूस ,लूट के नगद 4600 रूपये किए बरामद।

इगलास में दो महिलाओं के साथ की मारपीट।
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी प्रीती पत्नी महेशचन्द्र का कहना है कि नौ अक्टूबर को पड़ौसी राकेश इसकी पत्नी पारस व पुत्र तुलाराम ने उसके साथ मारपीट की और प्रधानमंत्री योजना के तहत बनवाए गए शौचालय को तोड़ दिया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और घर में ईंट पत्थर फेंक रहे हैं। इस संबंध में उसने एसएसपी से शिकायत की थी। वहीं गांव हरौथा निवासी चद्रवती पत्नी कालीचरन का कहना है कि गांव के ही सुनीता देवी,छोटू,अन्नू, मुकेश ने घर में घुसकर उसके व पुत्र सोनू के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। बेटे के सर में चोट आई हैं। पुलिस ने घटनाओं के संबंध में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अक्टूबर तक चलेगा।
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह व  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि  द्वारा द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत नौरंगीलाल इण्टर कॉलेज में आयोजित सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया।सड़क सुरक्षा रैली नौरंगीलाल इण्टर कॉलेज से शुरु होकर दीवानी रोड़ होते हुए घण्टाघर पर समाप्त हुई ।जिसमें छात्रो ने लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया और उन्हे सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करने का संकल्प दिलाया । सड़क सुरक्षा रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात  अजीजुलहक,आरटीओ केडी सिंह गौर,आरटीओ पर्वतन   फरीउद्दीन,एआरटीओ रंजीत सिंह,अमिताभ चतुर्वेदी,पीटीओ सीमा गोयल व अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 88वीं जयंती  मनाई।
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की 88 वीं जन्म दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष छात्र सभा रंजीत चौधरी ने संबोधित करते हुए कि उनका आदर्श जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।उन्होंने 21वीं सदी के सक्षम और समर्थ भारत का सपना देखा और इस दिशा में अपना विशिष्ट योगदान दिया।मौ. मोहसिन मेवाती ने कहा कि भारत मां की सपूत मिशाईल मैन,राष्ट्र पुरूष महान वैज्ञानीक,दार्शनिक ना जाने कितनी उपाधियों से उन्हें पुकारा जाता था.इस मौके पर इसरार सोलंकी,अबसर मालिक,सबा खान,अमीर आबिद आदि सपा यूथ ब्रिगेड के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रख्यात हृदय रोग विशेष्ज्ञ प्रोफेसर एमयू रब्बानी को कार्डियोलोजी सेन्टर का निदेशक नियुक्त किया।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलिज के प्रख्यात हृदय रोग विशेष्ज्ञ प्रोफेसर एमयू रब्बानी को कार्डियोलोजी सेन्टर का निदेशक नियुक्त किया है।उनका कार्यकाल तीन वर्ष होगा।प्रोफेसर रब्बानी ने विभिन्न पुस्तकें तथा शोधपत्र लिखे है वह अमेरिकन काॅलिज आॅफ कार्डियोलोजी,यूरोपियन सोसाइटी आॅफ कार्डियोलोजी तथा कार्डियोलोजी सोसाइटी आॅफ इंडिया जैसी राष्ट्रीय एवं अंतर्राट्रीय संस्थाओं के फैलो है। उन्हे हाल ही में राॅयल काॅलिज आॅफ फिज़िशियन,लन्दन ने कार्डियोलोजी के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिये सम्मानित किया।

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलिज की रेज़ीडेन्ट डाक्टर्स एसोसिएशन(आरडीए)द्वारा डा. ईशू वार्ष्णेय की स्मृति में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 यूनिट से अधिक रक्त जमा किया गया। शिविर का आयोजन मेडिकल स्टूडेन्टस एसोसिएशन आॅफ इंडिया (एमएसएआई) के सहयोग से किया गया जिसमें अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर की धर्म पत्नी तथा प्रख्यात बालरोग विशेषज्ञा डा.हमीदा तारिक़ ने मुख्य अतिथि तथा कुल सचिव अब्दुल हमीद(आईपीएस)एवं मेडिसिन संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर एससी शर्मा मानद अतिथि के रूप में मोजूद रहे।

मंगलायतन विवि में दीपोत्सव का रंगारंग हुआ शुभारंभ।
प्रत्येक कला चाहे वह हस्तकला हो,नृत्य कला हो,गायन कला विभिन्न कलाओं का संगम मंगलायतन विश्वविद्यालय के क्षिप्रा सभागार में देखने को मिला।मौका था दो दिवसीय प्रकाश पर्व दीपोत्सव का। इस अवसर पर विवि के दृश्य एवं कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित आइटमों की प्रदर्शनी का आयोजन किया।उद्घाटन में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी छात्र-छात्राओं ने दीं।दीप प्रज्ज्वलन के साथ दीपोत्सव का शुभारंभ हुआ।विवि के विभिन्न विभागों के छात्र.छात्राओं जिनमें करिश्मा,रूचि,अनुष्का,कृपा,डॉली आदि ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने कहा कि कला के क्षेत्र को जीविका का साधन भी बनाया जा सकता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए बधाई दी।डायरेक्टर जनरल प्रो. एके मिश्रा ने दीपोत्सव के शानदार आयोजन की प्रशंसा करी।

पिसावा पुलिस ने हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि द्वारा अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिलाल पाटीदार के निर्देशन में पिसावा पुलिस ने चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व तलाश वांछित अभियुक्तगण,रोकथाम जुर्म जरायम के दौरान हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम भोला उर्फ शिवकुमार पुत्र स्व.ओमपाल सिंह निवासी पलसेड़ा बताया। पुलिस ने अभियुक्त को गांव पलसेड़ा से ही गिरफ्तार किया है।


दादों पुलिस ने अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
थाना दादो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम  रतिराम पुत्र बाबूराम निवासी वाजिदपुर दादो,विपिन पुत्र महेश चन्द्र निवासी दीनापुर पालीमुकीमपुर बताए।दोनों अभियुक्तों के कब्जे से अलग अलग नाजायज 25 पव्वा देशी शराब सहित भाय बम्बा तिराहा के पास सेनाजायज 24 बीयर कैन सहित तिराहा से 30 मीटर नगरिया जाहर से की बरामद। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर की कानूनी कार्यवाही।

न्यूज: अलीगढ़: की खास खबर।
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे। www.khojjarihai.com
सम्पादक: खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र/ की खास खबर: मो09453557242/07398518888

No comments