Breaking News

लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़ में दरोगा हुआ घायल फर्रुखाबाद--बीती रात पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में राजेपुर के उपनिरीक्षक हाथ में गोली लगने से घायल हो गये


लुटेरों से पुलिस की हुई मुठभेड़ में दरोगा हुआ घायल
फर्रुखाबाद--बीती रात पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में राजेपुर के उपनिरीक्षक हाथ में गोली लगने से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार बीती रात राजेपुर थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार हमराहियों के साथ जमापुर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्वाट प्रभारी कुलदीप दीक्षित मय हमराह फोर्स व सरकारी वाहनों से जमापुर चौराहा पर आ गये। स्वाट टीम प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि बीती 28 सितम्बर को रोडवेज बस में हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश पूर्व विधायक स्वर्गीय महरम सिंह के सुनसान बाग में बने खण्डहर में मौजूद हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना राजेपुर अपने हमराह फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी अपने हमराह फोर्स के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे। पुलिस की आहट पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली से उपनिरीक्षक संदीप कुमार दांये हाथ में गोली लगने से घायल हो गये। एसओ राजेपुर जयंती प्रसाद गंगवार, स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित व उ0नि0 संजय सिंह ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश डोरीलाल बांये पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घर लिया था, जिससे उनको भागने का मौका नहीं मिला। मौके से चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में घायल डोरीलाल पुत्र स्व. श्यामलाल निवासी ग्राम बादशाह नगर थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहाँपुर, बालकराम पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम बादशाह नगर थाना सेहरामऊ दक्षिणी शाहजहाँपुर, सुग्रीव पुत्र जदुनन्दन निवासी ग्राम दिलावरपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहापुर तथा पोपट पुत्र राजाराम निवासी बोरण्वाडी थाना दहीबड़ी तालुकाभान राज्य महाराष्ट्र हाल निवासी केअर आफ भूपेन्द्रनाथ नगायच, म0नं0 54 मोहल्ला हबिबुल्ला थाना वीसलपुर जिला पीलीभीत शामिल हैं।
लुटेरों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, चार खोखा कारतूस, छह अदद जिन्दा कारतूस, दो बाइकें, 5 अक्टूबर को आवास विकास में एक महिला से लूटी गयी चैन तथा 28 सितम्बर को रोडवेज बस से उतार कर लूटे गये ज्वैलर्स का सोने का जेवरात बरामद हुए। घायल अभियुक्त व घायल उपनिरीक्षक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेपुर भेजा गया। पुलिस ने लुटेरों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों से अन्य कई घटनाओं के खुलासे की सम्भावना है।

फर्रूखाबाद: से: विनोद कुमार दिक्षित: के साथ सुनील शुक्ला की रिपोर्ट:

No comments