Breaking News

टड़ियावां:- इलाकाई विधायक श्री श्यामप्रकाश के पुत्र व युवा भाजपा नेता जी ने क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों का हाल जाना।

क्षेत्र भ्रमण में जनता से रूबरू हुए विधायक के प्रधान पुत्र

टड़ियावां:- इलाकाई विधायक श्री श्यामप्रकाश के पुत्र व युवा  भाजपा नेता जी ने क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों का हाल जाना।
सोमवार को विधायक पुत्र रविप्रकाश ने यहां अपनी विधान सभा क्षेत्र के हरिहरपुर, सखौरा,भैंसरी,आदमपुर, गुरूसंड़ा, बरौली, खेरवा दलौली, पनिहैया, सहित कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से अपने विचार साझा कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होने केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों से बात चीत कर उन्हे जल्द मुहैया कराने का आश्वासन देकर सम्बन्धित लेखपाल को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया साथ ही लोगों के अन्य कई विवादों को प्राथमिकता के तौर पर निपटायें। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ठा लल्ला सिंह,अनुपम मिश्रा, पीआरओ आदर्श बाजपेई, विपिन मिश्रा, पंकज सिंह, कौशल सिंह छोटे गाजी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश से प्रशासनिक ब्यूरो उदयवीर सिंह के साथ उत्तर प्रदेश से क्राइम ब्यूरो आलोक सिंह की खास खबर

No comments