Breaking News

दो दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन में प्रतिभाग किये गए खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतिभाग करने का मिला मौका

दो दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजन में प्रतिभाग किये गए खिलाड़ियों को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतिभाग करने का मिला मौका

हरदोई:- कछौना: गाजियाबाद में स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सपोर्ट फॉर चेंज स्टेट टूर्नामेंट में कछौना के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बेहतर प्रदर्शन के द्वारा स्वर्ण, रजत, कांस्य, पदक हासिल कर हरदोई जिले का नाम रोशन किया। यह कार्यक्रम 11 से 12 अक्टूबर तक दो दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, दौड़, गोला फेंक, फुटबॉल, कैरम आदि खेलों का आयोजन किया गया। 100 मीटर की दौड़ में खिलाड़ी आदेश ग्राम हथौड़ा, ऊंची कूद छात्र खिलाड़ी साहिल ग्राम लोन्हारा ,बैटमेंटन अर्जुन ग्राम मतुआ, शतरंज अभिषेक ग्राम सुन्नी, कैरम छात्र साहिल व छात्रा रूबेन ग्राम गौरी फकरुद्दीन, गोला फेंक दीपक सिंह ग्राम गढ़ी कमालपुर, वॉलीबाल खिलाड़ी अर्जुन, बालिका खिलाड़ी जरीना ग्राम कलौली, कमल कुमारी करौली, बैतमेंटल सोनाली ग्राम मतुआ, कैरम सोनाली ग्राम लोन्हारा, फुटबॉल अनुष्का, लल्ली, सुधा सिंह, कबड्डी कमल कुमारी, प्रेम कुमारी, शीतल आदि बालक बालिका सफल हुए। चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। सभी चयनित प्रतिभागियों को लखनऊ के के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम में 28 से 29 नवंबर को नेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने का मौका मिला हैं। जिसमें कई राज्यों की स्टेट टीमें प्रतिभाग करेंगी। इन खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस व क्रीड़ा शिक्षक व एच०सी०एल० फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा। सभी चयनित खिलाड़ियों का कछौना आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।

रिपोर्ट- उदयवीर सिंह केसाथ: आलोक सिंह की: खास खबर। 

No comments