ब्लाक: हरपालपुर के ग्राम सभा चांदामहमदपुर कायस्थानपुरवा के प्रबंधक हरिराम राजपूत जोकि छोटे लाल लोधी पब्लिक स्कूल चलाते हैं जबकि इनको शासन से कोई मान्यता नहीं मिली है और इंटर तक बच्चों को पढ़ाते हैं खुलेआम शासन प्रशासन की उड़ाई जा रही धज्जियां
ग्राम सभा चांदामहमदपुर कायस्थानपुरवा के प्रबंधक हरिराम के शिक्षक पुत्र ने अपने ही स्कूल के छात्र के साथ की मार पीट देखिये दमंग टीचर की तानाशाही।
विशेष सूत्रों की जानकारी पर पहुंचे पत्रकार गणों को दे रहा धमकी यद हमारे खिलाफ चलाई खबर तो कर दूंगा मुकदमा भूल जाओगे पत्रकारिता/ अब देखते हैं प्रशासन क्या करता इस दबाव तानाशाह शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई।
ब्रेकिंग न्यूज़: तहसील: सवायजपुर: ब्लाक: हरपालपुर के ग्राम सभा चांदामहमदपुर कायस्थानपुरवा के प्रबंधक हरिराम राजपूत जोकि छोटे लाल लोधी पब्लिक स्कूल चलाते हैं जबकि इनको शासन से कोई मान्यता नहीं मिली है और इंटर तक बच्चों को पढ़ाते हैं खुलेआम शासन प्रशासन की उड़ाई जा रही धज्जियां योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगा रही है लेकिन भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं दबंग हरिराम राजपूत राजीव राजपूत जिला पंचायत सदस्य हरपालपुर से यह दोनों लोग कहते हैं कि तुम्हें जो भी करना है कर लो जाकर कि तुम फर्जी पत्रकार हो तुम यहां से चले जाओ नहीं तो तुम्हें हम मारेंगे और पुलिस से उठवा देंगे देश का चौथा स्तंभ अब खतरे में है मामला आया था की18-10-2019 को एक लड़के बी पी सिंह निवासी शेखापुर नगरिया का रहने वाला है टीचर राकेश कश्यप ने लड़के को बुरी तरीके से मारा पीटा मामला यूं ही कुछ बात को लेकर हो गया था जिसमें राजीव राजपूत एक शिक्षिका के साथ अवैध संबंध रखता है इसीलिए उस लड़के ने देख लिया होगा तभी उसने उसके साथ में हाथापाई करवाई टीचरों ने मिलकर तभी आज हम लोग वहां पर स्कूल में गए और पूछताछ की तभी बौखलाए हरिराम राजपूत प्रबंधक ने कहा कि यहां से भाग जाओ तुम फर्जी पत्रकार हो देखते हैं कि इस पर शासन प्रशासन कुछ करता है या यूं ही दबंग अपनी दबंगई पर उतारू रहेंगे।
उत्तर प्रदेश से संवाद सूत्र उदयवीर सिंह के साथ/ आलोक सिंह की खास खबर:
No comments