मेडिकल कालेज का निर्माण समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी
मेडिकल कालेज का निर्माण समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें:- जिलाधिकारी।
हरदोई, 21 अक्टूबर 2019:- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लाक टड़ियावां के ग्राम गौराटाड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने हास्टल, क्लास रूम आदि देखने के बाद टेस्टिंग रूम में सीमेंट का टेस्ट कराया और नक्शे के आधार पर निर्माण की प्रगति को देखा तथा प्रोजेक्ट मैनेजर जे0एन0 चक्रवर्ती को निर्देश दिये शासन के निर्देशानुसार मेडिकल कालेज का निर्माण समय सीमा में गुणवत्ता परक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने श्री चक्रवर्ती को निर्देश दिये कि कार्य में प्रगति लाने हेतु लेवरों की सख्या बढ़ायें और सम्बन्धित जेई हर समय मौके पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के जेई पंकज कुमार को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य पर निगरानी रखे तथा जो टेस्टिंग के सौंपल जांच के लिए भेजे गये है उनकी तिथिवार आख्या शाम तक उपलब्ध करायें।
----------------------------
सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त ठेकेदार का ठेका खत्म करते हुए एफआईआर दर्ज करायेः-डीएम
बाहरी वाहनों को चिकित्सालय प्रागंण में प्रवेश न दिया जाये:- पुलकित खरे
02. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होने हेल्प डेस्क रूम में कोई कर्मचारी न मिलने पर नाराजगजी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए0के0शाक्य को निर्देश दिये कि हेल्प डेस्क के अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही करें।
इसके बाद उन्होने ह्दय वार्ड में आक्सीन मशीन न चलने पर श्री शाक्य को निर्देश दिये कि आक्सीनजन मशीन को तत्काल ठीक करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने एमेर जेन्सी वार्ड, टीवी वार्ड, वर्न वार्ड, अल्ट्रासाउड, एक्सरे कक्ष, ब्लड बैंक आदि का सघन निरीक्षण किया तथा वर्न वार्ड में भर्ती मरीज से समय से ईलाज होने, भोजन आदि मिलने के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिला चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये खराब सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त ठेकेदार का ठेका खत्म करते हुए तत्काल उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये। दुपहिया एवं चैपहियां वाहनों के चिकित्सालय प्रांगण में भारी संख्या में खड़े पाये जाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि बाहरी वाहनों को प्रागंण में प्रवेश न दिया जाये और चिकित्सालय के डाक्टरों एवं अन्य स्टाप के वाहनों के लिए टोकन जारी करें और होमगार्डो को निर्देशित किया जाये कि सिर्फ टोकन वाले ही वाहन प्रागंण में आये तथा बाहरी वाहनों को किसी कीमत पर प्रवेश न दें तथा आवारा जानवरों को भी चिकित्सालय प्रांगण में आने से रोका जाये।
राष्ट्र, प्रदेश तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों तथा दायित्वों को समझें और खेतों में पराली/फसल अपशिष्ट न जलायें:- आशुतोष मिश्र
03. उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्र ने जनपद के समस्त किसानों से कहा है कि वे अपने खेतों में पराली/फसल अपशिष्टों को कदापि न जलाये और इसका प्रयोग जानवरों के चारे अथवा शासन द्वारा अनुदान पर अनुमन्य कराये जा रहे इन्-सीटू मैनेजमेन्ट के कृषि यंत्रों का उपयोग कर खेतों में कम्पोस्ट के रूम में प्रयोग करें जिससे खेतों का मृदा स्वास्थ्य उत्तम रहे और पर्यावरण में प्रदूषण भी न हो। उन्होने किसानों को सचेत किया कि प्रत्येक गाटा संख्या सेटेलाइट से जुड़ी है और खेतों में आग लगाने की घटनाओं की रिकार्डिग सेटेलाइट के माध्यम से हो जाती है और ऐसी परिस्थिति में सेटेलाइट द्वारा जिस गाटा संख्या में पराली/कृषि अपशिष्ट जलाने की घटना रिकार्ड की जायेगी तो सम्बन्धित गाटा के किसान को जुर्माने के साथ-साथ सरकार की सभी सुविधाओं जैसे किसान सम्मान निधि, किसान पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास तथा कृषि निवेशों पर दिये जाने वाले अनुदान से वंचित कर दिया जायेगा।
उन्होने कहा है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फसल अपशिष्टों को खेतों में जलाने पर अर्थदण्ड के साथ उक्त किसानों के विरूद्व सिविल वाद दायर किये जाने का प्राविधान किया गया है। श्री मिश्र ने कहा है कि 02 एकड़ से कम जोत वाले पराली जलाने वाले किसान पर रू0-2,500/-, 02 से 05 एकड़ तक पराली जलाने वाले किसान पर रू0-5000/- तथा 05 एकड़ से ऊपर जोत वाले पराली जलाने वाले किसान पर रू0-15000/- अर्थदण्ड लगाया जायेगा। उन्होेने किसानों से कहा है कि राष्ट्र, प्रदेश तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों तथा दायित्वों को समझें और अपने खेतों में पराली/फसल अपशिष्ट न जलायें।
राजभाषा श्रुत लेखन प्रतियोगिता एवं राजभाषा विचार गोष्ठी आयोजित:- जीएस पाल
04. ओरिएंटल इन्शुरेंस कंपनी लि0 के शाखा प्रबन्धक जीएस पाल ने बताया है कि विगत 16 अक्टूबर 2019 को नगरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वाधान में शाखा कार्यालय के सौजन्य से राजभाषा श्रुत लेखन प्रतियोगिता एवं राजभाषा विचार गोष्ठी (विषय, साधारण बीमा में हिन्दी का महत्व) का आयोजन किया गया। गोष्ठी को प्रतीक शुक्ला, सचिव नराकास, विनोद त्रिपाठी राजभाषा अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक नेशनल एन्शुरेंस आने ने सम्बोधित किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त प्रमुख बैंक, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि एवं नेहरू युवा केन्द्र ने बढ़-चढत्र कर हिस्सा लिया।
हरदोई, 21 अक्टूबर 2019:- जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ब्लाक टड़ियावां के ग्राम गौराटाड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने हास्टल, क्लास रूम आदि देखने के बाद टेस्टिंग रूम में सीमेंट का टेस्ट कराया और नक्शे के आधार पर निर्माण की प्रगति को देखा तथा प्रोजेक्ट मैनेजर जे0एन0 चक्रवर्ती को निर्देश दिये शासन के निर्देशानुसार मेडिकल कालेज का निर्माण समय सीमा में गुणवत्ता परक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने श्री चक्रवर्ती को निर्देश दिये कि कार्य में प्रगति लाने हेतु लेवरों की सख्या बढ़ायें और सम्बन्धित जेई हर समय मौके पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के जेई पंकज कुमार को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य पर निगरानी रखे तथा जो टेस्टिंग के सौंपल जांच के लिए भेजे गये है उनकी तिथिवार आख्या शाम तक उपलब्ध करायें।
----------------------------
सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त ठेकेदार का ठेका खत्म करते हुए एफआईआर दर्ज करायेः-डीएम
बाहरी वाहनों को चिकित्सालय प्रागंण में प्रवेश न दिया जाये:- पुलकित खरे
02. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होने हेल्प डेस्क रूम में कोई कर्मचारी न मिलने पर नाराजगजी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए0के0शाक्य को निर्देश दिये कि हेल्प डेस्क के अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही करें।
इसके बाद उन्होने ह्दय वार्ड में आक्सीन मशीन न चलने पर श्री शाक्य को निर्देश दिये कि आक्सीनजन मशीन को तत्काल ठीक करायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने एमेर जेन्सी वार्ड, टीवी वार्ड, वर्न वार्ड, अल्ट्रासाउड, एक्सरे कक्ष, ब्लड बैंक आदि का सघन निरीक्षण किया तथा वर्न वार्ड में भर्ती मरीज से समय से ईलाज होने, भोजन आदि मिलने के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिला चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये खराब सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त ठेकेदार का ठेका खत्म करते हुए तत्काल उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये। दुपहिया एवं चैपहियां वाहनों के चिकित्सालय प्रांगण में भारी संख्या में खड़े पाये जाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि बाहरी वाहनों को प्रागंण में प्रवेश न दिया जाये और चिकित्सालय के डाक्टरों एवं अन्य स्टाप के वाहनों के लिए टोकन जारी करें और होमगार्डो को निर्देशित किया जाये कि सिर्फ टोकन वाले ही वाहन प्रागंण में आये तथा बाहरी वाहनों को किसी कीमत पर प्रवेश न दें तथा आवारा जानवरों को भी चिकित्सालय प्रांगण में आने से रोका जाये।
राष्ट्र, प्रदेश तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों तथा दायित्वों को समझें और खेतों में पराली/फसल अपशिष्ट न जलायें:- आशुतोष मिश्र
03. उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्र ने जनपद के समस्त किसानों से कहा है कि वे अपने खेतों में पराली/फसल अपशिष्टों को कदापि न जलाये और इसका प्रयोग जानवरों के चारे अथवा शासन द्वारा अनुदान पर अनुमन्य कराये जा रहे इन्-सीटू मैनेजमेन्ट के कृषि यंत्रों का उपयोग कर खेतों में कम्पोस्ट के रूम में प्रयोग करें जिससे खेतों का मृदा स्वास्थ्य उत्तम रहे और पर्यावरण में प्रदूषण भी न हो। उन्होने किसानों को सचेत किया कि प्रत्येक गाटा संख्या सेटेलाइट से जुड़ी है और खेतों में आग लगाने की घटनाओं की रिकार्डिग सेटेलाइट के माध्यम से हो जाती है और ऐसी परिस्थिति में सेटेलाइट द्वारा जिस गाटा संख्या में पराली/कृषि अपशिष्ट जलाने की घटना रिकार्ड की जायेगी तो सम्बन्धित गाटा के किसान को जुर्माने के साथ-साथ सरकार की सभी सुविधाओं जैसे किसान सम्मान निधि, किसान पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास तथा कृषि निवेशों पर दिये जाने वाले अनुदान से वंचित कर दिया जायेगा।
उन्होने कहा है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फसल अपशिष्टों को खेतों में जलाने पर अर्थदण्ड के साथ उक्त किसानों के विरूद्व सिविल वाद दायर किये जाने का प्राविधान किया गया है। श्री मिश्र ने कहा है कि 02 एकड़ से कम जोत वाले पराली जलाने वाले किसान पर रू0-2,500/-, 02 से 05 एकड़ तक पराली जलाने वाले किसान पर रू0-5000/- तथा 05 एकड़ से ऊपर जोत वाले पराली जलाने वाले किसान पर रू0-15000/- अर्थदण्ड लगाया जायेगा। उन्होेने किसानों से कहा है कि राष्ट्र, प्रदेश तथा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों तथा दायित्वों को समझें और अपने खेतों में पराली/फसल अपशिष्ट न जलायें।
राजभाषा श्रुत लेखन प्रतियोगिता एवं राजभाषा विचार गोष्ठी आयोजित:- जीएस पाल
04. ओरिएंटल इन्शुरेंस कंपनी लि0 के शाखा प्रबन्धक जीएस पाल ने बताया है कि विगत 16 अक्टूबर 2019 को नगरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वाधान में शाखा कार्यालय के सौजन्य से राजभाषा श्रुत लेखन प्रतियोगिता एवं राजभाषा विचार गोष्ठी (विषय, साधारण बीमा में हिन्दी का महत्व) का आयोजन किया गया। गोष्ठी को प्रतीक शुक्ला, सचिव नराकास, विनोद त्रिपाठी राजभाषा अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक नेशनल एन्शुरेंस आने ने सम्बोधित किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के समस्त प्रमुख बैंक, बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि एवं नेहरू युवा केन्द्र ने बढ़-चढत्र कर हिस्सा लिया।
No comments