Breaking News

शाहजहांपुर: अल्लाहगंज में बनाई जा रही गैरकानूनी तरह से सोनपापड़ी

 शाहजहांपुर: अल्लाहगंज में बनाई जा रही गैरकानूनी तरह से सोनपापड़ी।

अल्हागंज में गैर कानूनी तौर पर चल रहे सोनपापडी के कारखाने रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार  नगर में कई गैर कानूनी सोनपापडी  के कारखाने चल रहे हैं और बाहर से कारीगर बुलाकर इन्हें तैयार किया जाता है, दिवाली आते ही अवैध सोन पापड़ी का धंधा जोरों पर है मिली जानकारी के अनुसार इसमें कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत है जिसकी वजह से सोन पापड़ी के व्यापारी बेधड़क होकर कार्य करते हैं l

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान/ खोज जारी है न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की: खास खबर।
www.Khojjarihai.com
मो09453557242/07398518888

No comments